22 को बारिश की संभावना:6 डिग्री रहा रात का तापमान
चूरू पिछले तीन दिनों से धूप में तेजी होने से अधिकतम तापमान धीरे-धीरे बढ़ने लगा है। मंगलवार को सुबह कई क्षेत्रों में कोहरे का असर रहा, बादल छाए रहे। दोपहर में धूप का असर तेज होने से सर्दी का असर कुछ कम हुआ। मंगलवार को अधिकतम तापमान में 0.9 व न्यूनतम में 0.3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को अधिकतम तापमान 18.7 व न्यूनतम 6.0 डिग्री रहा।
सोमवार को अधिकतम 17.8 व न्यूनतम 5.7 डिग्री था। मौसम केन्द्र जयपुर निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि चूरू जिले में अगले दो दिन मौसम सामान्य रहेगा। शीतलहर व कोहरे का असर होगा, मौसम साफ होने से धूप तेज रहेगी। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी होगी। 21 जनवरी को मौसम फिर से बदलेगा तथा एक ओर पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से घने बादल छाएंगे। इसके असर से 21 जनवरी रात व 22 जनवरी को चूरू सहित बीकानेर, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिले में कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ बारिश होने की संभावना है।