Thu. Nov 7th, 2024

राहत:तेलफैक्ट्री क्षेत्र में पीएचसी शुरू, विशेषज्ञ की सेवाएं मिलेंगी, मरीजों को नहीं जाना पड़ेगा जिला अस्पताल

बारां शहर के तेलफैक्ट्री क्षेत्र में लंबे समय से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शुरू करने की मांग मंगलवार को पूरी हो गई। यहां स्थित डिस्पेंसरी को सरकार ने पीएचसी में क्रमोन्नत कर दिया है। इसका संचालन तेलफैक्ट्री स्थित खाद्य निगम गोदाम के सामने भवन में शुरू हो गया है।शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तेलफैक्ट्री का मंगलवार को खान, पेट्रोलियम एवं गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया व विधायक पानाचंद मेघवाल ने शुभारंभ किया।

यहां नियमित चिकित्सक के साथ साप्ताहिक विशेषज्ञ सेवाएं भी मिल सकेगी। पटरी पार की 40 फीसदी आबादी को चिकित्सा सुविधाओं के लिए भास्कर की ओर से प्रमुखता से मुद्दा उठाया गया था। सीएमएचओ डॉ. संपतराज नागर ने बताया कि शहर में तेल फैक्ट्री क्षेत्र में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के संचालन के लिए राज्य स्तर से स्वीकृति प्राप्त हुई। खान व गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के दौरान खान एवं गौपालन मंत्री भाया ने कहा कि पटरी पार इस क्षेत्र में स्वास्थ्य केंद्र के संचालन होने से जहां लोगों को अपने घर के पास ही निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हो सकेंगी। वहीं जिला अस्पताल आने-जाने में लगने वाले समय एवं धन की भी बचत होगी।

यहां आवश्यकतानुसार चिकित्सा सुविधाओं का भी विस्तार किया जाएगा। स्थानीय विधायक पानाचंद मेघवाल ने कहा कि तेल फैक्ट्री क्षेत्र की आबादी के विस्तार को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सौगात आमजन को दी है। इस अवसर पर सभापति ज्योति पारस, उपसभापति नरेश गोयल, जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा, पार्षद सत्यनारायण शर्मा, एसएमओ डब्ल्यूएचओ कोटा डॉ. राजेश गुप्ता, बीसीएमओ बारां डॉ. अरविंद नागर, डॉ. प्रदीप सिंह, डॉ. राजश्री जोशी, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. राकेश सिंह, डीपीएम एनयूएचएम राकेश नागर, डॉ. राजेश बिरथरिया ब्रह्मदेव गौतम दक्षता मेंटर, मेल नर्स पवन चोरसिया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *