वसूली अभियान:बिजली विभाग के 32 उपभोक्ताओं से वसूले 3 लाख 80 हजार रुपए
करौली बिजली विभाग द्वारा चलाए जा रहे बकाया वसूली अभियान के तहत बुधवार को कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मीणा के नेतृत्व में बकाया बिजली उपभोक्ताओं पर कार्यवाही करते हुए 32 उपभोक्ताओं से 3 लाख 80 हजार 5 की रिकवरी की गई वहीं चार थ्री फेस उपभोक्ताओं पर 4 लाख 49 हजार रुपए बकाया होने पर बिजली आपूर्ति बंद की। बिजली निगम के कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मीणा ने बताया कि बकाया वसूली अभियान के तहत बुधवार को गांव पाल तिमावा गुढ़ाचंद्रजी और बीड़ा में चार थ्री फेस कृषि उपभोक्ताओं पर 4 लाख 49 हजार 312 रुपए बकाया होने पर चारों ट्रांसफार्मर की बिजली सप्लाई बंद की गई। अभियान के तहत सिंगल फेस के 4 ट्रांसफार्मरों पर एक करोड़ 16 लाख रुपए बकाया होने पर बिजली आपूर्ति बंद की गई। टीम ने तथा 32 उपभोक्ताओं से तीन लाख 80 हजार रुपए की रिकवरी की गई। कनिष्ठ अभियंता मीना ने बताया कि विभाग द्वारा कृषि कनेक्शन पर ब्याज पेनल्टी पर छूट दी जा रही है। किसान पेनल्टी जमा करवाकर अपने बिजली कनेक्शन चालू करा सकते है। विभाग द्वारा बकाया कनेक्शन पर वसूली अभियान के तहत कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता राजकुमार मीना, राजेश गुर्जर, अशोक गुर्जर, जवान सिंह, बलवंत सिंह गुर्जर साथ थे।