Mon. Apr 28th, 2025

44 करोड़ की लागत से होंगे वॉटर प्रोजेक्ट पूरे:21 गांव-ढांणियों में गर्मी से पहले पूरे होंगे प्रोजेक्ट, कई गांवों में पाइप लाइन की मंजूरी

नवलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पेयजल की परेशानी नहीं रहेगी। इसके लिए विधायक और मुख्यमंत्री के सलाहकार राजकुमार शर्मा की अनुशंसा पर 44 करोड़ के पेयजल कार्य मंजूर हुए हैं। क्षेत्र में साढ़े 33 करोड़ की पेयजल योजना मंजूर हुई हैं। 11 करोड़ की लागत से के कार्य जारी है। मंजूर हुई पेयजल योजना में 21 गांव ढाणियों में गर्मी के मौसम में पहले पेयजल सुविधाएं बेहतर होगी। गर्मी के मौसम से पहले ही विधायक ने पानी के लिए विशेष योजना स्वीकृत करवाई है। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े। विधायक डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रशासन गांवों के संग अभियान में जो समस्याएं सामने आई थी। वे सरकार के सामने रखी गई। अभियान में मिले प्रस्ताव, अधिकांश प्रकरण तत्काल निपटाए गए थे। शेष काम भी जल्द पूरे होंगे। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों के लिए वित्तीय स्वीकृति में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

इन गांवों में पेयजल के लिए मिली स्वीकृति देवगांव नूआं – 92.72लाख,. कुमावास – 2.09 करोड़, बसावा – 3.45 करोड़, चैलासी – 1.78 करोड़, बलवंतपुरा – 1.59 करोड़, खिरोड़ – 3.58 करोड़, दुर्जनपुरा – 1.1 करोड़, डूंडलोद – 5.82 करोड़, कसेरु – 2.31 करोड़, जाखल – 3.67 करोड़, कैरु – 1.59 करोड़, ढाका की ढाणी – 1.98 करोड़, नवलड़ी – 3.66 करोड़,, कैमरी की ढाणी – 62.90 लाख, मोहब्बतसर – 1.20 करोड, सैनीनगर – 2.01 करोड़, डाबड़ी – 1.33 करोड़, राणासर – 1.61 करोड़, बुगाला – 2.23 करोड़, मांडासी – 1.32 करोड़, चौराड़ी आथुनर – 60.81 लाख की स्वीकृति दी जा चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *