वाणिज्यिक कर विभाग ने बकाया मांग वसूली के लिए जारी किए नाेटिस
राजसमंद बकाया मांग वसूली के लिए वाणिज्यिक कर विभाग ने कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। विभाग डिफाल्टर 65 व्यवसायियों से वसूली के लिए उनके बैंक खाते सीज व चल-अचल सम्पति कुर्क करने की तैयारी कर रहा है। राजसमंद उपायुक्त वृत अधिकारी रवींद्रसिंह चूंडावत ने बताया कि विभाग पुरानी बकाया मांग वाले व्यवसायियों से वसूली के लिए सख्त कदम उठा रहा है।
एमनेस्टी स्कीम माह फरवरी 2021 से आने के बावजूद बकाया मांग वाले व्यापारियों द्वारा लाभ नहीं लिए जाने के बाद विभाग ने ऐसे डिफाल्टर 65 व्यवसायियों को वसूली के नोटिस जारी किए है। सरल एमनेस्टी योजना विभाग में बकाया मांग निस्तारण के लिए लायी गई थी। फिर भी कई व्यापारियों ने इसका लाभ नहीं लिया।
उपायुक्त वृत बी नैनाराम प्रजापति ने बताया कि जिन व्यापारियों ने योजना का लाभ नहीं लिया है उनके बैंक खाते सीज व चल-अचल सम्पति कुर्क कर वसूली की जाएगी। विभाग ने इसके लिए टीमें गठित कर दी है। जिन व्यापारियों की सम्पति राज्य के बाहर है। उनसे वसूली के लिए संबंधित कलेक्टर को पत्र लिखा।