अस्पताल में गंदगी देख भड़की जिला प्रमुख:चिकित्सकों और स्टाफ को ड्रेस कोड में आने और सफाई रखने के लिए किया पाबंद
बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने शुक्रवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। जिला प्रमुख ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पाया कि चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ आदि निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं थे। इस पर नाराजगी जताई और स्टाफ को निर्धारित समय पर तय ड्रेस कोड में आने को कहा। इस दौरान उन्होंने आपरेशन थियेटर, आईसीयू आदि का निरीक्षण किया। कई जगह ऑक्सीजन सिलेण्डर खाली थे। अस्पताल में मरीजों के लिए पर्याप्त संख्या में बेडशीट एवं कम्बल की उपलब्धता नहीं थी तथा कई जगह गंदी बेडशीट बिछी हुई थी। साफ-सफाई भी उचित ढंग से नहीं की गई थी।
जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया ने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेन्द्र मीणा को चिकित्सा स्टाफ को निर्धारित समय पर ड्रेस कोड में अस्पताल आने, गुणवत्ता युक्त बेडशीट एवं कम्बल नियमानुसार खरीदने तथा कोरोना महामारी को देखते हुए मरीजों के लिए हमेशा आवश्यक चिकित्सा संसाधन एवं पर्याप्त मात्रा में दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
भाया ने बताया कि प्रदेश सहित बारां जिले में प्रतिदिन काफी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं तथा इनमें दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है। बारां जिला मुख्यालय मध्यप्रदेश सीमा से जुड़ा हुआ है तथा यहां पर मध्यप्रदेश से लगे हुए गांवों के मरीज भी बड़ी संख्या में ईलाज करवाने के लिए आते हैं। ऐसे में चिकित्सा व्यवस्थाओं को देखने के लिए उन्होंने जिला मुख्यालय स्थित राजकीय चिकित्सालय बारां का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला परिषद सदस्य प्रदीप काबरा, युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद शर्मा, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष हिमांशु धाकड़, पार्षद नवीन सोन आदि भी उपस्थित रहे।