Thu. Nov 7th, 2024

सीतापुरा-अंबाबाड़ी से पहले ‘फेज-1सी’:बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर के बीच दौड़ेगी मेट्रो, मानसरोवर से अजमेर रोड बाइपास भी जुड़ेगा

जयपुर में अब सीतापुरा-अंबाबाड़ी से पहले बड़ी चौपड़ और ट्रांसपोर्ट नगर के बीच मेट्रो दौड़ेगी। मेट्रो प्रशासन ने ‘फेज-1सी’ का नाम दिया है। वहीं ‘फेज-1डी’ के तहत मेट्रो को मानसरोवर से अजमेर रोड चौराहा को जोड़ा जाएगा। यह निर्णय गुरुवार को आयोजित जयपुर मेट्रो रेल कॉपरेशन की बोर्ड बैठक में लिया गया। ‘फेज-1सी’ की डीपीआर तैयार होने के बाद बजट स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जाएगी तो ‘फेज-1डी’ का एलाइन्मेंट फाइनल डीपीआर बनाने के लिए सरकार से स्वीकृति ली जाएगी।

‘फेज-1सी’ की दूरी कम होने की वजह से मंजूरी मिल सकती है। वहीं कोरोना की वजह से सरकार के पास बजट का संकट चल रहा है। ऐसे में ‘फेज-1सी’ का प्रोजेक्ट 870 करोड़ का है, सैकंड फेज प्रोजेक्ट 4600 करोड़ का है। सैकंड फेज को बनने में अधिक समय लगेगा, जबकि ‘फेज-1सी’ तीन साल में तैयार हो जाएगा। ऐसे में सरकार ‘फेज-1सी’ तवज्जो दे सकती है। ‘फेज-1सी’ 3 विधानसभा क्षेत्रों को जोड़ता है। तीनों विधानसभा में लंबे समय बाद कांग्रेस को जीत मिली है। तीनों विधानसभा के एमएलए कांग्रेस के हैं। इस वजह से सरकार इस जीत को बरकरार रखने के लिए परकोटा के लोगों को जल्द ही यह तोहफा दे सकती है।

40 हजार से 82 हजार पहुंच जाएगी राइडरशिप
वर्तमान में मेट्रो मानसरोवर से बड़ी चौपड़ के बीच चल रही है। इस 11.3 किमी दूरी के 11 मेट्रो स्टेशनों पर राइडर शिप 22 हजार के आसपास चल रही है। मेट्रो मानसरोवर से ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच जाएगी तो राइडर शिप वर्ष 2023 में 82 हजार तक पहुंच जाएगी। 2031 में राइडर शिप 1 लाख 38 हजार तक पहुंचने की उम्मीद है।

मेट्रो फेज-1सी-
मानसरोवर से ट्रांसपोर्ट नगर रोजाना अनुमानित ट्रैफिक

वर्ष प्रतिदिन राइडरशिप
2023 82,495
2031 1,38,459
2041 2,23,392
2051 2,23,392

बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर

वर्ष रोजाना राइडरशिप
2023 21,789
2031 37,923
2041 66,055
2051 1,18,593

फेज-1सी-1डी बनने पर हो जाएगी 14.5 किमी की मेट्रो
मेट्रो का फेज-1सी और फेज-1डी बनने के बाद ट्रांसपोर्ट नगर से अजमेर रोड बाईपास तक मेट्रो हो जाएगी। तीन फेज को मिलाकर मेट्रो की दूरी 14.5 किमी हो जाएगी। 30 से 35 मिनिट में लोग ट्रांसपोर्ट नगर से अजमेर रोड, 200 फीट बाईपास पहुंच सकेंगे।

‘फेज-1सी’ बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर तक 2.85 किमी

  • पहला स्टेशन रामगंज, दूसरा ट्रांसपोर्ट नगर
  • मेट्रो 0.59 किमी एलिवेटेड होगी तो बड़ी चौपड़ से अनाज मंडी तक 2.26 किमी अंडरग्राउंड। ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन एलिवेटेड होगा। यहां मानसरोवर की तरह रिवर्सिंग लाइन भी बनेगी। पूरे प्रोजेक्ट पर 870 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मंजूरी मिल गई तो 3 साल में फेज-1सी तैयार हो जाएगा।

‘फेज-1डी’ मानसरोवर से अजमेर बाइपास-200 फीट रोड
मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से अजमेर बाइपास, 200 फीट रोड की दूरी 2 किमी है। यह पूरी एलिवेटेड होगी। एक स्टेशन अजमेर बाइपास चौराहा पर होगा। इस पर करीब 400 करोड़ खर्च होंगे। फाइनल डीपीआर अभी बननी है।

फेज-1सी’ बड़ी चौपड़ से ट्रांसपोर्ट नगर की डीपीआर का बजट स्वीकृति के लिए सरकार काे भेजने और ‘फेज-1डी’ मानसरोवर से अजमेर रोड बाइपास की एलाइमेंट को फाइनल डीपीआर तैयार कराने का निर्णय लिया। -अजिताभ शर्मा, सीएमडी, मेट्रो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *