छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल, रिकॉर्ड 21वें ग्रैंडस्लैम से बस एक कदम दूर
नडाल का यह चारों ग्रैंडस्लैम मिलाकर 29वां फाइनल होगा। उन्होंने अब तक फ्रेंच ओपन के सबसे ज्यादा 13 फाइनल मुकाबले खेले हैं और इन सभी में जीत हासिल की है। वहीं, ऑस्ट्रेलियन ओपन का यह उनका छठा फाइनल होगा। नडाल यूएस ओपन और विम्बलडन के पांच-पांच फाइनल मुकाबले खेल चुके हैं।
इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं नडाल
35 साल के नडाल की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग पांच है। वह इतिहास रचने से बस एक कदम दूर हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन जीतते ही वह सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अभी नडाल, नोवाक जोकोविच और रोजर फेडरर ने 20-20 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। जोकोविच यह टूर्नामेंट नहीं खेल रहे। वह डिफेंडिंग चैंपियन थे और सबसे ज्यादा नौ बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीता है। नडाल ने यह खिताब सिर्फ एक बार 2009 में जीता है।
नडाल ने सिर्फ एक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता
नडाल ने अब तक करियर में अब तक कुल 89 टाइटल जीते हैं। 20 ग्रैंडस्लैम की बात करें तो उन्होंने 13 फ्रेंच ओपन टाइटल (2005, 2006, 2007, 2008, 2010, 2011, 2012, 2013, 2014, 2017, 2018, 2019, 2020), दो विम्बलडन टाइटल (2008, 2010), चार यूएस ओपन टाइटल (2010, 2013, 2017, 2019) और एक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन (2009) जीता है। नडाल के नाम रिकॉर्ड लगातार 849 हफ्ते (2005-21) से टॉप-10 में बने रहने का रिकॉर्ड है। इसमें 209 हफ्ते तक वह नंबर एक पर रहे और 160 लगातार हफ्ते तक नंबर दो पर रहे।
नडाल का ऑस्ट्रेलियन ओपन में 90वां मैच
ग्रैंडस्लैम में नडाल ने कुल मिलाकर 338 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 297 मैच जीते हैं, जबकि 41 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलियन ओपन में नडाल ने 90 मुकाबले खेले हैं। इसमें से उन्होंने 75 मैच जीते हैं और 15 में हार का सामना करना पड़ा है। वह अब तक इस सीजन में लगातार नौ मैचों से अजेय हैं।
नडाल और बैरेटिनी के बीच दूसरा मुकाबला था
नडाल और बैरेटिनी के बीच यह ओवरऑल दूसरा मुकाबला था। इससे पहले दोनों 2019 यूएस ओपन के सेमीफाइनल में भी भिड़ चुके हैं। तब नडाल ने इटैलियन खिलाड़ी को 7-6, 6-4, 6-1 से हराया था। वहीं आज ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी नडाल ने अपना दबदबा कायम रखा। पहले दो सेट को नडाल ने आसानी से 6-3, 6-2 से जीता।
इसके बाद तीसरे सेट में बैरेटिनी ने वापसी की और 6-3 से जीत हासिल की। हालांकि, अगले सेट में नडाल ने अपने अनुभव का फायदा उठाया और बैरेटिनी को टिकने का मौका नहीं दिया। उन्होंने आखिरी सेट 6-3 से जीता और साथ ही फाइनल में भी जगह बना ली।