प्रभारी प्रधानाचार्यों को मिले आहरण वितरण का अधिकार
राजकीय शिक्षक संघ पौड़ी के जिलाध्यक्ष जयदीप रावत व महामंत्री मनमोहन सिंह चौहान ने प्रेषित ज्ञापन में कहा कि प्रदेश के अधिकांश राजकीय माध्यमिक विद्यालय स्थायी प्रधानाचार्य विहीन हैं। अधिकांश विद्यालयों में प्रभारी प्रधानाचार्य अपने विषय से संबंधित शिक्षण कार्य के साथ ही प्रधानाचार्य के कार्य दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं, लेकिन विभाग द्वारा उन्हें आहरण वितरण का अधिकार नहीं दिए गए हैं। उन्हें वित्तीय कार्यों के लिए कई किमी दूर प्रधानाचार्य के पास जाना पड़ता है। जिससे एक ओर शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहे हैं, वहीं सरकार पर वित्तीय भार भी बढ़ रहा है। विभाग द्वारा आहरण वितरण का अधिकार केवल स्थायी प्रधानाचार्यों को दिए जाने की व्यवस्था है। संगठन द्वारा पूर्व में कई बार शासन एवं विभाग के पास समस्या समाधान के लिए पत्राचार किया, लेकिन अभी तक सकारात्मक हल नहीं निकला। ज्ञापन में प्रभारी प्रधानाचार्य को आहरण वितरण का अधिकार देने की मांग की गई।