एश्ले बार्टी और नोवाक जोकोविक टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार
मेलबर्न, आस्ट्रेलियन ओपन 2022 की चैंपियन एश्ले बार्टी ने डेनियल कोलिंस पर सीधे सेटों में जीत से अपना तीसरा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद महिला सिंगल्स में नंबर एक रैंकिंग पर पिछले दो साल से अधिक से समय से चला आ रहा अपना कब्जा बरकरार रखा।
बार्टी ने नंबर दो पर काबिज बेलारूस की आर्यना सबालेंका पर बढ़त मजबूत कर ली है। पिछले साल की फ्रेंच ओपन चैंपियन बारबोरा क्रेसीकोवा पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के कारण तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। पोलैंड की इगा स्वियातेक पांच पायदान ऊपर चौथे स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि कोलिंस ने 20 पायदान की लंबी छलांग लगाई है और वह पहली बार शीर्ष-10 में पहुंचने में सफल रही हैं। विश्व की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी गर्बाइन मुगुरुजा चार पायदान नीचे सातवें स्थान पर खिसक गई हैं।
पुरुष रैंकिंग में शीर्ष-10 में इटली के मैटियो बेरेटिनी और रूस के आंद्रे रूबलेव की रैंकिंग में ही परिवर्तन हुआ है। आस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले बेरेटिनी अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ छठी रैंकिंग पर पहुंच गए हैं, जबकि रूबलेव सातवें स्थान पर खिसक गए हैं। सर्बिया के नोवाक जोकोविक पुरुष वर्ग में शीर्ष पर काबिज हैं। वह कोविड-19 के टीकाकरण की शतरें को पूरा नहीं करने के कारण आस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाए थे। रूस के डेनिल मेदवेदेव दूसरे नंबर पर बने हुए हैं। जर्मनी के अलेक्सांद्र ज्वेरेव तीसरे, ग्रीस के स्टेफनोस सितसिपास चौथे और स्पेन के राफेल नडाल पांचवें स्थान पर हैं।
क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा ने जीता डबल्स खिताब
मेलबर्न, बारबोरा क्रेसिकोवा और कैटरिना सिनियाकोवा की शीर्ष वरीय जोड़ी ने रविवार को यहां अना डेनिलिना और बीटरिज हदाद मेइया की गैरवरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में हराकर आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट में महिला डबल्स का खिताब जीता। चेक गणराज्य की क्रेसिकोवा और सिनियाकोवा की जोड़ी ने कजाखस्तान की डेनिलिना और ब्राजील की उनकी जोड़ीदार मेइया को फाइनल में 6-7 (3), 6-4, 6-4 से हराया।