Thu. May 1st, 2025

चिकित्सा कर्मियों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी

लोहाघाट/टनकपुर (चंपावत)। कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में डॉक्टरों और चिकित्सा कर्मियों के साथ हुई मारपीट की चिकित्सा कर्मियों ने घोर निंदा की है। चिकित्सा कर्मियों ने प्रदर्शन कर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर चिकित्सा कर्मियों को सुरक्षा दिलाने की मांग की है।

उप जिला अस्पताल के चिकित्साधीक्षक डॉ. जुनैद कमर के नेतृत्व में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियों के साथ अभद्रता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चिकित्सकों का कहना है कि कोविड काल में चिकित्सा कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर पूर्ण मनोयोग से लोगों की सेवा में जुटे हैं। इसका पुरस्कार मिलने के बजाय चिकित्सा कर्मियों के साथ मारपीट की घटनाएं निंदनीय है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई कर स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की। अन्यथा कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी।

इनमें डॉ. अंकुश बाटला, डॉ. ज्ञानप्रकाश, डॉ. सोनाली मंडल, डॉ. रविंद्र बोहरा, डॉ. चित्रलेखा, डॉ. अरुण मिश्रा, फार्मासिस्ट मुकुल राय, नवीन कन्नौजिया आदि थे। वहीं टनकपुर के चिकित्सकों ने भी सोमवार को प्रदर्शन किया। इनमें शामिल डॉ. घनश्याम तिवारी, डॉ. अमित गुप्ता, डॉ. हेमंत शर्मा, डॉ. गुरुप्रीत, डॉ. मुकेश, डॉ. स्नेहा, डॉ. भारती, डॉ. स्वाति, डॉ. दानिश, मो. उमर आदि ने दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *