Fri. Nov 8th, 2024

नरेगा कार्यों का हुआ अनुमोदन:39 ग्राम पंचायतों में 8202 लाख रु. का नरेगा कार्यों का हुआ अनुमोदन

करौली यहां पंचायत समिति सभागार में हुई साधारण सभा की बैठक में 39 ग्राम पंचायतों में 8202 लाख रुपए का नरेगा कार्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में विधायक भरोसीलाल जाटव, प्रधान विनोद जाटव, एसडीएम अनूप सिंह, विकास अधिकारी राजेन्द्र गुप्ता, खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपक चौधरी, उपप्रधान श्रवणलाल, जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्र सोलंकी, सरपंच संघ के अध्यक्ष भूदेव डागुर, नायब तहसीलदार हेमेन्द्र मीना, सीडीपीओ सुशीला देवी, एईएन कमलेश मीना, एईएन मोहित कटियार, विजेन्द्र वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

बैठक में जिला परिषद सदस्य भूपेन्द्र सोलंकी ने बिजली की समस्या उठाते हुए कहा कि ट्रांसफार्मरों पर क्षमता से अधिक उपभोक्ताओं के कनेक्शन जोड़ने से गांवों में बिजली फॉल्ट की समस्या बनी हुई है। साथ ही आरोप लगाया कि बिजलीकर्मी शटडाउन देने के लिए सुविधा शुल्क लेते हैं और रात के समय बिजली सप्लाई जोडने के लिए भी रुपए की मांग की जाती है। शेरपुर सरपंच ने बिजली ग्रिड स्टेशन स्वीकृत होने पर भी काम चालू नहीं होने की बात कही। पंचायत समिति सदस्य बृजेश भारद्वाज ने वोल्टेज कम आने की समस्या से अवगत कराया। रामनिवास डागुर ने आबादी में होकर गुजर रही 11 केबी लाइनों को हटवाने की मांग की।

विधायक भरोसीलाल जाटव ने झिरना गांव में मुक्तिदेवी के ट्रांसफार्मर नहीं लगने के बारे में बताते हुए समस्या समाधान के लिए निर्देशित किया। उपप्रधान श्रवणलाल ने क्यारदाखुर्द व पावटियानकापुरा में पानी की समस्या से अवगत कराया। रेवई में तीन साल से नल नहीं होने की बात प्रमुख से बताई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *