निरीक्षण:मांडकला में पर्यटन विकास के प्रयास शुरू
टोंक जिले में पर्यटन की काफी संभावनाएं मौजूद है। लेकिन केंद्र सरकार ने इस पर बजट में ध्यान नहीं दिया है, लेकिन पर्यटन विभाग ने नगरफोर्ट को पर्यटन के रूप में विकसित किए जाने के लिए लागत प्रस्तावना तैयार किए जाने के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग को पत्र लिखा है।पर्यटन स्वागत केंद्र सवाई माधोपुर के सहायक निदेशक मधुसूदन सिंह ने सार्वजनिक निर्माण विभाग टोंक को पत्र लिखा है, जिसमें मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-2022 में आईकोनिक डेस्टिनेशन बनाने के लिए घोषणा की गई है, जिस के लिए मांडकला नगरफोर्ट का जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक में चयन किया गया था। पर्यटन दृष्टि से पुष्कर तालाब पर घाटों का निर्माण कार्य, वोटिंग संचालन के लिए जेटी निर्माण कार्य, पार्किंग निर्माण, दो हाई मास्ट लाइट, म्यूजियम भवन, जन सुविधाएं, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व यात्री शेड का निर्माण इनके विस्तृत लागत प्रस्ताव मांगे गए हैं।