बोपन्ना और रामकुमार की जोड़ी ने जीती ट्रॉफी, इस जोड़ी का दूसरा एटीपी वर्ल्ड टूर खिताब
भारत के रोहन बोपन्ना और रामकुमार रामानाथन की जोड़ी ने टाटा ओपन महाराष्ट्र का खिताब जीत लिया है। यह इस जोड़ा का लगातार दूसरा एटीपी वर्ल्ड टूर का खिताब है। इससे पहले बोपन्ना और रामकुमार ने एडिलेड ओपन भी जीता था। टाटा ओपन के फाइनल में इस जोड़ी ने ल्यूक सेविले और जॉन पैट्रिक स्मिथ की जोड़ी को हराया।
बोपन्ना और रामकुमार ने एक घंटे 44 मिनट तक चले मैच में ल्यूक और स्मिथ की जोड़ी को 6-7, 6-3, 10-6 से हराया। बोपन्ना का यह 21वां एटीपी डबल्स का खिताब रहा। वहीं, रामकुमार का यह दूसरा खिताब है। इस जीत के साथ रामकुमार पहली बार डबल्स में 100वीं रैंकिंग के अंदर आ जाएंगे।
इस जोड़ी को करीब 12 लाख रुपये की इनामी राशि मिली। वहीं, प्रत्येक खिलाड़ी को 250 रैंकिंग प्वाइंट भी दिया गया। बोपन्ना इससे पहले 2019 में दिविज शरण के साथ टाटा ओपन का खिताब जीत चुके हैं। पहले सेट में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई और ऑस्ट्रेलियन जोड़ी यह सेट 7-6 से जीतने में कामयाब रहे।
इसके बाद दूसरे सेट में बोपन्ना-रामकुमार ने वापसी करते हुए आसानी से 6-3 से जीत लिया। तीसरे सेट को भी इन दोनों ने 10-6 से अपने नाम किया और ट्रॉफी जीत ली।