Thu. May 22nd, 2025

सुचारू संचालन को लेकर बैठक:एसडीएम ने कहा-सीवरेज कार्य पूर्ण हो चुकी सड़कों की मरम्मत करवाएं

चूरू उपखंड कार्यालय में मंगलवार को एसडीएम मूलचंद लूणिया ने सीवरेज संबंधी कार्यों के सुचारू संचालन को लेकर बैठक ली। बैठक में नगर परिषद आयुक्त सोहनलाल नायक, एईएन हंसराज, जेईएन विक्रम जोरवाल, सीवरेज प्रोजेक्ट मैनेजर मनोहर सिंह मौजूद थे। एसडीएम ने अधिकारियों को सीवरेज कार्य पूर्ण हो चुकी सड़कों की मरम्मत करवाने के निर्देश दिए।

कहा कि जहां सीवरेज कार्य पूरा होकर मरम्मत हो चुकी है, उनकी सूची मय तकमीना भिजवाई जाए। जिन सीवरेज सड़कों मरम्मत की जानी है, उनकी वार्डवाइज सूची बनाकर भेजें। एसटीपी 1 व 4 का मार्च में और 2 व 3 का निमार्ण कार्य जून तक समयावधि में पूरा करवाने के लिए कहा। आयुक्त को साधारण सभा की बैठक कर सीवरेज के हाउस कनेक्शन की रेट तय करने के लिए कहा।

डम्पिंग यार्ड के लिए भूमि का चिन्हीकरण कर सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। अधिकारियों को अगुणा बाजार में पानी एकत्रित होने की समस्या के समाधान के लिए गेनाणी में पड़ा पानी का फ्लो सुचारू रखने के प्लास्टिक कचरा साफ करवाकर निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *