Mon. Apr 28th, 2025

नई जिम्मेदारी:मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी काला ने संयुक्त निदेशक का कार्यभार संभाला

झुंझुनूं जिले के मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पितराम सिंह काला को शिक्षा विभाग के संयुक्त शासन सचिव द्वारा चूरू जोन के लिए संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। मंगलवार काे काला ने चूरू में संयुक्त निदेशक पद का कार्यभार संभाल लिया है। काला इससे पहले चूरू में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक के पद पर रह चुके हैं। काला जिले में डीईओ प्रारंभिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में उप निदेशक के पद कार्यरत रह चुके हैं।

कार्यग्रहण के समय चूरू जिले के जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक संतोष महर्षि, अतिरिक्त निदेशक महेन्द्र बड़सरा व गोपीराम महला, सहायक परियोजना निदेशक राजेन्द्र कपूरिया व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नवीन कुमार ढाका माैजूद रहे। सामाजिक संस्था एफर्ट्स द्वारा सीडीईओ पितराम सिंह काला के संयुक्त निदेशक चूरू का कार्यभार लेने पर सम्मान किया गया। सामाजिक कार्यकर्ता अजय काला व सीताराम बास बुडाना ने बताया कि काला ने समाज को गौरवान्वित किया है। इस दौरान सुमेर शास्त्री, व्याख्याता, सुनील गोठवाल, राकेश बेसरवाल, डॉ महेश सरोवा, सुमेर शास्त्री, इंद्राजसिंह भूरिया, सतरूप कलावत माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *