जनसुनवाई:जिला प्रमुख ने जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के दिए निर्देश
प्रतापगढ़ विधायक निवास पर जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने ग्राम पंचायत भचुण्डला पंचायत समिति दलोट के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेकर जनसुनवाई कीl विधायक मीडिया प्रभारी मोहित भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में जिला प्रमुख इंद्रा देवी मीणा ने कहा कि आपकी ग्राम पंचायत की एक-एक समस्या को हल किया जाएगा, जितने भी काम आपकी पंचायत में शेष हैं, वो कार्य भी जल्द ही शुरू किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने सरकार की कई जन कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचा कर अधिक से अधिक जनता के काम करने के निर्देश दिएl
इस दौरान ग्राम पंचायत भचुण्डला के कई कार्यों को लेकर चर्चा की गई और निम्न कार्य जल्द करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए:
1. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भचुण्डला में शौचालय निर्माण
2.सामुदायिक भवन निर्माण पिपरोडी
3. ग्राम पंचायत में पेयजल से संबंधित समस्या का समाधान के लिए 5 टूवेलटंकी निर्माण कार्य क स्वीकृत किए
4. ग्राम पंचायत में आवास प्लस की साइट पुनः खुलवाने एवं पात्र व्यक्तियों को आवास योजना मे जोड़ने का कार्य करने का आश्वासन
5. रेखा पति बलराम जी मीणा निवासी पिपरौली के घर के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को तुरंत हटाने का निर्देश
6. जीरावता रोड से हरिओम दमामी के मकान तक सीसी रोड निर्माण कार्य
7. राजकीय प्राथमिक विद्यालय श्री खेड़ी में शिक्षक के पद भरने का आश्वासन
8. नई आबादी भचुण्डला में जर्जर हुए आंगनवाड़ी भवन के स्थान पर नवीन भवन की स्थापना करना
9. भचुण्डला से चिकली रोड का का काम जो बंद पड़ा है, उसे पुनः चालू करवाना
10. ग्रामीण पंच वार्ड पंच एवं सरपंच के द्वारा पटवारी एवं सचिव को हटाने की मांग की और उन्हें हटाने की कार्रवाई करने का निर्देश
इसके साथ ही विधायक के विकास कार्यों से प्रभावित होकर आज वार्ड पंच ईश्वर मीणा बीजेपी कार्यकर्ता घनश्याम मीणा पिपरोड़ी और राकेश मीणा ने कांग्रेस जॉइन की। इस मौके पर ग्राम पंचायत से पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव एवं वार्ड पंच दसरथ जी चौधरी, उपसरपंच, समिति सदस्य एवं कार्यकर्ता और सभी विभागों के कार्मिक मौजूद रहेl