Tue. Apr 29th, 2025

हंगामे के बीच बजट पारित:नगर परिषद बजट बैठक में हंगामे के बीच 108.12 करोड़ रुपए का बजट पारित

करौली पंचायत समिति सभागार में बुधवार को लगातार 3 घंटे 28 मिनट तक हंगामे के बीच चली नगर परिषद बोर्ड की बैठक में 108.12 करोड रुपए का बजट पास हुआ। जिसमें पार्षदों ने जहां अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए हाथों से बैंच को पीट-पीट कर जमकर नारेबाजी की तो महिला पार्षदों ने जमकर ताली बजाकर जमकर खरी खोटी सुनाई और बैठक में ही गुस्साए पार्षद तीन बार धरने पर बैठ गए। वहीं दूसरी और नगर परिषद आयुक्त एवं कर्मचारियों ने पार्षदों से समझाइश की और सदन की गरिमा का ध्यान रखने की चेतावनी भी दी।

बोर्ड की साधारण सभा बजट सत्र की बैठक बुधवार को दोपहर 2 बजे शुरु होनी थी जो पार्षदों के इंतजार के साथ 2:17 मिनट पर पार्षदों द्वारा हंगामे के साथ शुरु हुई। नगर परिषद के पार्षद दशरथ गुर्जर ने बैठक शुरु होने से पहले कुर्सी नहीं होने पर हंगामा कर दिया तो पार्षद मंजू पठान, कुलदीप सिंह, मंगतू, भारती, प्रभाव चौधरी, दीपक शाक्यवार, आकाश, संदीप आदि ने कुर्सियां ने पर्याप्त कुर्सी नहीं होने पर हंगामा करते हुए नगर परिषद कार्मिकों द्वारा पार्षदों का मान सम्मान नहीं करने पर जमकर टेबल ठोकी और 14 माह में नगर परिषद द्वारा किए गए कार्यों का ब्यौरा मांगा। पानी, बजली, सड़क व सफाई की व्यवस्था को लेकर पार्षदों ने जमकर नगर परिषद की खिचाई की तो नगर परिषद के कार्मिकों द्वारा पार्षदों व आमजनता का काम नहीं किए जाने के साथ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। पूरी बैठक में 3 बार पार्षद धरने पर बैठे यहां तक की एक वरिष्ठ पार्षद ने नगर परिषद के अधिकारी से भला बुरा तक बोल दिया और लगभग 5:28 पर हंगामे के साथ नगर परिषद की बैठक में 108.12 करोड़ रुपए का बजट पास हो गया। हंगामे के बीच बजट पास बैठक में 108.12 करोड़ रुपए का बजट पास हुआ। जिसमें वर्ष 2022-23 के प्रस्तावित बजट में चुंगी पुर्नभरण, राज्य वित्त आयोग से प्राप्त अनुदान, नगरीय विकास कर, भूमि नियमन, लीज एवं विकास शुल्क, भूमि विक्रय आदि से 36 करोड 71 लाख 40 हजार रुपए की आय प्राप्त होने का अनुमान है। 15 वें वित्त आयोग, मुख्यमंत्री बजट घोषणा, बैंक लॉन आदि से राशि प्राप्त करने के लिए प्रावधान रखा गया है। जिसमें 63 करोड 14 लाख 20 हजार रुपए प्राप्त होने का अनुमान है। वहीं नगर परिषद द्वारा व्यय को लेकर वेतन भत्ते, स्टेशनरी, सफाई सामान, बिजली सामान, डीजल आदि पर 26 करोड 50 लाख 90 हजार रुपए खर्च किए जाऐंगे। विकास कार्यो, मुख्यमंत्री बजट घोषणा, टाउन हॉल व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं व ऋण चुकाने के लिए 77 करोड 6 लाख 15 हजार रुपए खर्च किए जाएगे। इसके चलते एक अरब 8 करोड 12 लाख 73 हजार रुपए में से एक अरब 3 करोड 57 लाख 5 हजार रुपए का व्यय बताया गया है और शेष 455.68 लाख रुपए बचत बताई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *