Thu. Nov 7th, 2024

सुविधा:सीएम निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों में होगी विशेष स्वास्थ्य जांच

बाड़मेर चिकित्सा एंव स्वास्थ्य विभाग की तरफ से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया जाएगा। इन शिविरों में कोविड-19 वैक्सीनेशन भी किया जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई ने बताया कि 17 फरवरी को काऊ का खेड़ा, गागरिया, नवातला बाखासर, कोशलू, खारिया खुर्द, डऊकियों का तला व सरवड़ी, 18 को रावतसर, कोठाला, साता, अचारणियों की ढाणी, मोतीसरा, नेवरी व चिड़िया, 19 को उण्डखा, केलनोर, एकल, कमठाई, रामदेवरा, कल्याणपुर व फूलण, 21 को नांद, सिगोड़िया, मोखावा खुर्द, आकल, धारवी कला, बुड़ीवाड़ा व कुण्डल, 22 को खारिया तला, सोड़ियार, कारटिया, खारची, सणपा मानजी, देवरिया व मीठोड़ा, 23 को मोतीयाणियों का तला, खारी, बोली, गोदारों का सरा, मंगले की बेरी, नेवाई व खण्डप, 24 को नेहरों का वास, खेमपुरा, बीसासर, सुंदरा, लोलावा, खेड़ व भागवा, 25 को बसरा, कोजा, पालीयाली, स्वामी का गांव, सारणों का तला, गोदावास व शहर, 26 को बोला, खीपर, डेडावास जागीर, पंवारिया तला, पनोरिया, जवाहरपुरा व रातड़ी, 28 को बाड़मेर आगोर, मुकने का तला, सारणों की ढाणी, जुनेजो की बस्ती, खबडाला, कांकराला व मांगी स्थित चिकित्सा संस्थानों में चिरंजीवी शिविर आयोजित होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *