Tue. Apr 29th, 2025

एफएसडी की टीम ने दो फ्लोर मिल सहित तीन कंपनियों पर मारा छापा

रुड़की: खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की टीम ने गुरुवार को खाद्य सामग्री बनाने वाली तीन कंपनियों पर छापेमारी की। इनमें दो फ्लोर मिल, जबकि एक टाफी बनाने वाली कंपनी है। टीम ने इन तीनों कंपनियों से आटा, मैदा, बेसन, सूजी सहित सात खाद्य पदार्थों के सैंपल लिए हैं। टीम की इस कार्रवाई से अन्य खाद्य सामग्री बनाने वाली कंपनियों में हड़कंप मचा रहा। वहीं टाफी कंपनी में एक्सपायर एसेंस की तीन बोतल भी मिली, जिसे टीम ने नष्ट करा दिया है। इसे लेकर कंपनी संचालक को नोटिस भी जारी किया गया है।

बाजार में मिलावटी सामान की बिक्री पर अंकुश लगाने को लेकर राज्य खाद्य सुरक्षा विभाग के आयुक्त के निर्देश पर अभियान शुरू किया गया है। अभियान के चलते गुरुवार को राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला रुद्रपुर के उपायुक्त राजेंद्र सिंह कठैत के नेतृत्व में टीम ने रुड़की के सलेमपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में खाद्य सामान बनाने वाली कंपनियों में चेकिग की। टीम ने सलेमपुर में संचालित दो फ्लोर मिल पर छापे मारे। एक फ्लोर मिल से आटा, मैदा और सूजी के सैंपल लिए गए हैं। इसी मिल के समीप स्थित दूसरी मिल से आटा, बेसन एवं चने की दाल के सैंपल लिए गए हैं। इसी क्षेत्र में स्थित टाफी बनाने वाली कंपनी पर भी छापा मारा गया। टीम ने यहां एसेंस से भरी तीन एक्सपायर बोतल बरामद कर उसे नष्ट करा दिया गया। साथ ही टाफी के सैंपल भी लिए गए। खाद्य सुरक्षा विभाग रुड़की के वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सभी सैंपल को जांच के लिए लैब में भेजा रहा है। आयुक्त के निर्देश पर अभी यह कार्रवाई जारी रहेगी। जिन तीन यूनिट को चेक किया गया है उनके संचालकों को सफाई व्यवस्था बेहतर रखने के निर्देश दिए गए हैं। टीम में टिहरी के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजेंद्र सिंह पाल, वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप मिश्रा एवं कपिल देव आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *