बुल्स ने हरियाणा को बड़े अंतर से हराया, तीसरे नम्बर पर पहुंच प्लेऑफ के दावेदार बने
बेंगलुरु, हाई फ्लायर पवन सेहरावत (सुपर-10 और हाई-5) की अनोखी उपलब्धि की बदौलत बेंगलुरू बुल्स ने गुरुवार को खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में हरियाणा स्टीलर्स को हराकर वीवो प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आठवें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को मजबूती प्रदान की है। बुल्स ने सीजन के 125वें मैच में हरियाणा को 46-24 से हराया।
बुल्स को 22 मैचों में 11वीं जीत मिली। बुल्स आगे जाएंगे या नहीं, इसका फैसला सम्भवतः शुक्रवार को हो सकेगा। पवन ने इस मैच में 13 अंक रेड में और 7 अंक डिफेंस में लिए। उनके अलावा भरत ने रेड में 5 और डिफेंस में 3 अंक लिए। हरियाणा के डिफेंस ने कुल 19 अंक लिए। हरियाणा की टीम पूरे मैच में 13 रेड अंक ले सकी जबकि डिफेंस को 8 अंक ही मिले। अब हरियाणा को अपना अंतिम मैच पटना से खेलना है और प्लेऑफ में जाने के लिए उसे हर हाल में वह मैच जीतना होगा। सीजन की इस आठवीं हार के साथ हरियाणा की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गई है
पवन ने दो अंक की रेड के साथ अच्छी शुरुआत की लेकिन इसके बाद वह तीन बार लपके गए। बुल्स का भी डिफेंस अच्छा खेल रहा था। उसने पांचवें मिनट में अपने तीसरे प्वाइंट के साथ स्कोर 5-2 कर दिया। हरियाणा के डिफेंस ने पवन को रडार पर ले रखा था और सुरेंदर नाडा ने एक बार फिर पवन को लपक लिया। हरियाणा के कप्तान विकाश कंडोला अपनी टीम की पहली डू ओर डाई रेड पर गए लेकिन भरत ने एंकल होल्ड पर उन्हें लपक लिया। फिर नाडा ने चंद्रन रंजीत को लपक हरियाणा को डिफेंस में चौथा अंक दिलाया। रेड में उसका खाता नहीं खुला है। नाडा ने हालांकि पवन की अगली रेड पर एडवांस टैकल की गलती कर दी।
बुल्स ने जल्द ही 10-5 की लीड ले ली। हरियाणा के लिए सुपर टैकल आन था और भरत टैकल कर लिए गए। स्कोर 7-10 था। नाडा ने पवन के खिलाफ एक बार फिर गलती। 16वें मिनट में हरियाणा को रेडिंग में पहला पॉइंट बोनस के तौर पर मिला। स्कोर 8-12 था। हरियाणा ने अगले रेड पर पवन को सुपर टैकल किया लेकिन उसके दो डिफेंडर आउट ऑफ बाउंड हुए। दोनों टीमों को 2-2 अंक मिले। स्कोर 14-10 था। फिर आशीष ने हरियाणा के लिए सुपर रेड कर फासला 1 का कर दिया। बुल्स ने हालांकि इसके बाद हरियाणा को आलआउट कर स्कोर 19-14 कर दिया।
ब्रेक के बाद बुल्स ने हरियाणा को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और एक के बाद एक 11 अंक हासिल किए जबकि हरियाणा की टीम सिर्फ पांच अंक ले सकी। 31-19 के स्कोर के साथ बुल्स ने एक लिहाज से अपनी जीत लगभग पक्की कर ली थी लेकिन हरियाणा की टीम वापसी नहीं कर सकती, ऐसा भी नहीं था। इसी बीच, चंद्रन को लपक हरियाणा के डिफेंस ने दूसरे हाफ का पहला अंक लिया। स्कोर 32-20 था और अभी 10 मिनट बचे थे। इसके बाद हरियाणा ने तीन अंक लिए और वापसी की राह पकड़ी। बुल्स के लिए सुपर टैकल आन था और पवन ने विनय को लपक स्कोर 35-23 कर दिया।
पांच मिनट बचे थे और बुल्स की 12 अंक की लीड बरकरार थी। पवन ने इसके बाद एक और सुपर टैकल के साथ अपने करियर का पहला हाई-5 पूरा किया और फिर अगली ही रेड पर अपना सुपर-10 भी पूरा किया। ऐसा वाकया पीकेएल इतिहास में पहली बार हुआ है। अंतिम पलों में भी पवन ने अपनी चमक बनाए रखते हुए सातवां टैकल प्वाइंट लिया अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई