Thu. Nov 7th, 2024

यश ढुल के अलावा इस बल्लेबाज ने लगाया डेब्यू पर शतक, किशन सिंघा ने ली सत्र की पहली हैट्रिक

गुवाहाटी, भारत के अंडर-19 विश्व कप विजेता कप्तान यश ढुल ने सीनियर क्रिकेट में पदार्पण करते हुए तमिलनाडु के खिलाफ रणजी ट्राफी ग्रुप-एच मैच के पहले दिन शतक जमाया, जिसकी मदद से दिल्ली ने सात विकेट पर 291 रन बनाए।अपने पहले प्रथम श्रेणी मैच में पारी की शुरुआत करते हुए ढुल ने 150 गेंद में 18 चौकों की मदद से 113 रन बनाए। उन्होंने दिल्ली की पारी को संभाला क्योंकि संदीप वारियर ने ध्रुव शौरी (1) और युवा हिम्मत सिंह (0) को जल्दी आउट कर दिया था

ढुल ने आइपीएल विशेषज्ञ नीतीश राणा (25) के साथ 60 रन की साझेदारी की और फिर भारत के पूर्व अंडर-19 कप्तान जोंटी सिद्धू (71) के साथ चौथे विकेट के लिए 119 रन जोड़े। ढुल को 97 के स्कोर पर जीवनदान भी मिला, जब एम मुहम्मद ने शार्ट मिडविकेट पर उन्हें कैच लपकवाया लेकिन रिप्ले से पता चला कि वह नोबाल थी। ढुल को मुहम्मद ने ही एलबीडब्ल्यू आउट किया, जिसके बाद सिद्धू भी नहीं टिक सके। दिल्ली ने सात विकेट 253 रन पर गंवा दिए। ललित यादव 45 और सिमरजीत सिंह 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।

इस सत्र की पहली हैट्रिक किशन सिंघा के नाम

राज्य ब्यूरो, कोलकाता : रणजी ट्राफी के इस सत्र की पहली हैट्रिक मणिपुर के बायें हाथ के स्पिनर एल किशन सिंघा ने लगाई। प्लेट ग्रुप के मैच में पहले ही दिन यहां सिंघा ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हैट्रिक लगाकर चमक बिखेरी। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण कर रहे सिंघा ने 11 ओवर में 11 रन देकर चार विकेट चटकाए। इसमें छह मेडन ओवर भी शामिल थे। सिंघा ने मैच के 49वें ओवर की अंतिम दो गेंदों पर अरुणाचल के कमशा यंगफो और अखिलेश साहनी को बोल्ड किया और फिर अपने अगले ओवर की पहली गेंद पर सूरज तयाम का विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। सिंघा के प्रदर्शन के आगे अरुणाचल की पहली पारी 119 रनों पर सिमट गई। मणिपुर ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट पर 95 रन बना लिए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *