डॉ. भंडारी बने आरयूएचएस के नए कुलपति:मुख्यमंत्री गहलोत के फिजीशियन एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल के साथ अब आरयूएचएस में भी संभालेंगे जिम्मा
जयपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के फिजीशियन और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल डॉ. सुधीर भंडारी को सरकार ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) के कुलपति की भी जिम्मेदारी सौंप दी। राज्यपाल कलराज मिश्र ने आज आदेश जारी करते हुए डॉ. भण्डारी को 5 साल या उनकी 70 वर्ष की आयु जो पहले हाेगी तब तक के लिए नियुक्त किया है।
डॉ. राजाबाबू पंवार के रिटायर्ड होने के बाद इस साल जनवरी में भंडारी आरयूएचएस के कुलपति का अतिरिक्त प्रभार सौंपा था। डॉ. पंवार 12 साल तक आरयूएचएस के वाइस चांसलर के पद पर रहे। उन्हें सरकार ने दो बार एक्सटेंशन दिया गया। भंडारी के चयन में सीनियरिटी और प्रशासनिक अनुभव को भी दरकिनार किया गया है। भाजपा की सरकार रही हो या फिर कांग्रेस की हर सरकार में दोनों को नजदीकी का फायदा डॉ. भंडारी को मिला। इससे पहले अक्टूबर 2018 में जब डॉ. भंडारी को एसएमएस का प्रिंसीपल बनाया गया था तब भी कई सीनियर डॉक्टर्स के अनुभव को दरकिनार किया था।
दो बार प्रिंसीपल पद पर मिल चुका है एक्सटेंशन
डॉ. भंडारी को भी एसएमएस के प्रिंसीपल पद पर दो बार एक्सटेंशन मिल चुका है। हालांकि अब सवाल है कि डॉ. भंडारी को वीसी बनाने के बाद भी क्या जून माह तक एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसीपल पद पर सरकार बनाए रखेगी या फिर किन्हीं दूसरे डॉक्टर्स को मौका देगी।