सीएमएचओ ने रामगंजमंडी में सोनोग्राफी केन्द्र का किया निरीक्षण, रिकॉर्ड जब्त किया
कोटा पीसीपीएनडीटी एक्ट की पालना सुनिश्चित करने के लिए के मिशन निदेशक एनएचएम डॉ जितेन्द्र कुमार सोनी के निर्देश पर जिले में सोनोग्राफी केन्द्रों का निरीक्षण अभियान जारी है। सीएमएचओ डॉ भूपेन्द्र सिंह तंवर ने रामगंज मंडी में शीला डायग्नोस्टिक सोनोग्राफी सेंटर का निरीक्षण कर संस्थान की व्यवस्था देखी और संबंधित रिकॉर्ड जब्त किया। जिसकी जांच में अनियमितताएं मिलने पर आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान सीएमएचओ और पीसीपीएनडीटी कोऑर्डिनेटर ने सेंटर पर सोनोग्राफी मशीन को चेक किया। साथ ही पीसीपीएनडीटी एक्ट संबंधी वैधानिक चेतावनी और मुखबिर योजना की जानकारी वाले बोर्ड-बैनर को संस्थान में दिखने वाले स्थानों पर प्रदर्शित करने के निर्देश दिए। सेंटर पर सोनोग्राफी मशीन के रजिस्ट्रेशन का डिस्प्ले और सोनोलोजिस्ट की डिग्री के संबंध में जानकारी ली।
सोनोग्राफी संबधी फॉर्म-एफ को गंभीरता से समय पर भरने के लिए पाबंद किया। सीएमएचओ ने बताया कि इस तरह विभाग के अधिकारियों ने जिले में अब तक 75 केंद्रों के निरीक्षण कर लिए हैं। यह अभियान 20 फरवरी तक चलेगा। उन्होंने बताया कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार 90 दिन में प्रत्येक सोनोग्राफी केंद्र का निरीक्षण होना निर्धारित किया गया है। अभियान के बाद भी नियमित मॉनिटरिंग जारी रहेगी।