Fri. Nov 8th, 2024

कार्यक्रम – एनीकटों का शिलान्यास:किरवाड़ा व पहाड़ी के एनीकटों का शिलान्यास, 30 गांवों की पेयजल समस्या का होगा समाधान

करौली विगत कई दशकों पूर्व क्षेत्र में कल-कल बहने वाली गंभीर नदी अब अपना अस्तित्व खोती जा रही है। सूखे की मार झेल रहे क्षेत्र के लोगों की 20वर्षों से चली आ रही गम्भीर नदी में एनिकट मांग आखिरकार पूरी हो गई। टोडाभीम विधायक पी आर मीणा ने शनिवार को गांव पहाड़ी में सिद्ध बाबा के स्थान के पास 7.23 करोड़ रुपए व गांव किरवाड़ा में माेक्षधाम के समीप में गम्भीर नदी पर 12.11 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एनिकट का शिलान्यास कर भूमि पूजन किया। किरवाड़ा सरपंच महेश मीना ने बताया कि किरवाड़ा आरेज गांव समेत क्षेत्र के दर्जनों गांवों की गंभीर नदी पर एनिकट निर्माण की मांग आखिर कार पूरी होगी। विगत 20वर्षो से ग्रामीणों द्वारा मांग की जा रही थी। जिस पर टोडाभीम विधायक पीआर मीणा ने ध्यान देते हुए गांव किरवाड़ा में 12.11 करोड़ रुपए की लागत से एनिकट स्वीकृत करवाया। गौरतलब है कि गंभीर नदी के तटीय क्षेत्रों में जलस्तर नीचे चले जाने के कारण ग्रामीणों को पेयजल आपूर्ति मुश्किल हो गई थी। पिछले 10 साल में सैकड़ों फीट तक पानी नीचे चला गया है। हालात यह है कि ढाई सौ फीट से भी अधिक की खुदाई करने पर काले पत्थरों से पानी बाहर निकाला जाता है ।क्षेत्र में गिरते जल स्तर को लेकर ग्रामीणों द्वारा काफी दिनों से प्रयास किए जा रहे थे। क्षेत्र में कई योजनाओं से पानी लाने के लिए क्षेत्र में सर्वे भी कराया गया। कई कमेटियां बनी पर कोई समाधान नहीं हुआ। अब क्षेत्र के किसानों के लिए खेती भी करना मुश्किल होने लगा है। किसानों के बोरवेल फैल होने लगे हैं।

गरीब परिवारों के बस की बात नहीं है। क्षेत्र की पेयजल संबंधी किल्लत का स्थाई समाधान किया जाएगा। विधायक ने बताया कि शीघ्र ही चंबल का पानी पांचला के माध्यम से गंभीर नदी में मिलने की प्रबल संभावनाएं हैं। जिस पर काम किया जा रहा है क्षेत्र के विकास में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। क्षेत्र की मुख्य समस्याओं को क्रमबद्ध तरीके से हल किया जाएगा। मौके पर ही विधायक पी आर मीणा ने जनसुनवाई की इसमें गांव की समस्याओं को मौके पर ही विस्तारित किया ग्रामीण नारिंगया मीणा ने गांव किरवाड़ा में पेयजल समस्या की मांग उठाई।

जिस पर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को फोन कर आगामी दो दिवस में पेयजल सुचारू रूप से सप्लाई देने के आदेश दिए। इस मौके पर टोडाभीम प्रधान कल्पना मीना, समाजसेवी तेजराममीना, बनै सिंह रानौली, श्रीमहावीरजी उपप्रधान प्रतिनिधि दर्शन सिंह,टोडाभीम उपखंड अधिकारी दुर्गाप्रसाद मीना, सीआई राम खिलाड़ी मीना, महावीर थानाधिकारी धर्मसिंह गुर्जर, जलसंसाधन विभाग के सहायक अभियंता शिवराम मीना, कांग्रेसी नेता शकील अहमद, कन्जौली सरपंच प्रतिनिधि बहादुरगुर्जर आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *