शतरंज प्रतियोगिता के लिए ट्रायल कल
ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज शतरंज प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए खेल विभाग की ओर से ट्रायल्स आयोजित किया जा रहा है। जनपदस्तर पर होने वाले ट्रायल्स के आधार पर खिलाड़ियों को राज्य स्तर के लिए चयन किया जाएगा।
23 फरवरी को खेल विभाग के मनेेेरा परिसर में सुबह 11 बजे ट्रायल्स आयोजित किया जाएगा। प्रभारी जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला ने बताया कि ट्रायल्स में राज्य सरकार के वेतन अधिष्ठान बजट से वेतन प्राप्त करने वाले कार्मिक (पुलिस, सेना एवं निगम को छोड़कर) जनपद स्तर पर चयन/ट्रायल्स में प्रतिभाग करने के लिए पात्र होंगे। ट्रायल्स में प्रतिभाग करने के लिए कार्मिकों को कार्यालयाध्यक्ष से अनुुमति पत्र व पहचान पत्र लाना आवश्यक होगा। बिंजोला ने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित सिविल सर्विसेज खिलाड़ियों का राज्य स्तरीय ट्रायल्स 27 फरवरी को स्पोर्ट्स कालेज रायपुर में होगा।