भाषण प्रतियोगिता में मनीष प्रथम, सानिया द्वितीय

डिग्री कॉलेज गैरसैंण में अर्थशास्त्र विभाग की ओर से डिजिटल करेंसी के भविष्य विषय पर एक गोष्ठी और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। भाषण में मनीष ने प्रथम व सानिया मिर्जा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। गोष्ठी में अर्थशास्त्र के विभागाध्यक्ष डॉ. रामचंद्र सिंह ने डिजिटल करेंसी के भविष्य और उसके लाभ और हानि पर जानकारी दी। डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ. डीसी पंत मुख्य अतिथि रहे। इस मौके पर डॉ. प्रकाश, डा. इंद्रसिंह कोहली, डा. विनोद फर्सवाण, डा. हरेशराम, डा. विनय कुमार, डा. निशा, डा. गंगा, अक्षय गुरुरानी व मुकेश चंद्र मौजूद रहे।