Fri. Nov 8th, 2024

पार्किंग के विरोध में उतरे व्यापारी:नगर पालिका ने 2.61 लाख में जारी किया टेंडर, व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने जताया विरोध

चौमूं शहर के थाना मोड़ से लेकर बस स्टैंड तक दोनों ओर दुकानों के सामने वाहन खड़ा करने वालों से पार्किंग शुल्क वसूल किया जाएगा। इसके लिए नगर पालिका ने ठेकेदार को 2.61 लाख में टेंडर जारी किया है। सोमवार को जैसे ही ठेकेदार के आदमियों ने पार्किंग शुल्क वसूलना शुरू किया व्यापारियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। पार्किंग के विरोध में व्यापारी संगठन एवं सामाजिक संगठन के लोग मुख्य बस स्टैंड पर एकत्रित हो गए। नगरपालिका प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। सभी व्यापारी एकत्रित होकर नगर पालिका परिसर पहुंचे।

प्रदर्शनकारियों ने नगरपालिका अधिशासी अधिकारी वर्षा चौधरी को समस्या से अवगत कराया। व्यापारी संगठन के सदस्यों ने इस मामले की विधायक को भी सूचना दी। मौके पर पहुंचे विधायक रामलाल शर्मा को व्यापारियों ने ज्ञापन सौंपकर पार्किंग के नाम पर की जानी वाली वसूली की रोकथाम की मांग की। विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि पहले ही 2 साल से कोरोना काल के चलते व्यापारियों की कमर टूटी हुई है। दूसरी तरफ नगर पालिका प्रशासन गलत तरीके से पार्किंग के रुपए वसूलने का काम कर रहा है। ठेकेदार दुकानों पर जाकर व्यापारियों डरा धमका रहा है। इस मामले को लेकर चौमूं थानाधिकारी और डीएलबी डायरेक्टर को अवगत करवाया गया है। किसी भी हाल में नगर पालिका की मनमर्जी नहीं चलने दी जाएगी।

व्यापारियों ने लगाए धमकाने के आरोप
व्यापारी मदन लाल बागड़ा ने बताया कि सवेरे 10-15 लोग एक साथ आए और बोले कि कल से तुम्हारी दुकानों के सामने एक भी वाहन खड़ा नहीं रहना चाहिए। इन लोगों ने अन्य व्यापारियों को डराया धमकाया। इस बात से नाराज व्यापारी सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो गए और नगरपालिका प्रशासन व चेयरमैन विष्णु सैनी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए नगर पालिका परिसर पहुंचे और करीब आधे घंटे तक धरने पर बैठ गए। घटना की सूचना मिलने पर चौमूं थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और व्यापारियों को समझा कर मामले को शांत करवाया। व्यापारियों ने कहा कि दुकानदार अपनी बाइक दुकान के सामने खड़ी नहीं करेगा तो फिर कहां करेगा। पहले नगरपालिका प्रशासन को अलग से पार्किंग व्यवस्था करनी चाहिए और फिर शुल्क लेने का प्रावधान रखना चाहिए।

दुकानों के सामने लगाए पोल
वाहनों से पार्किंग शुल्क वसूला जाए इसके लिए दुकानों के सामने पोल लगा दिए हैं। हालांकि इसको लेकर व्यापारी विरोध जता रहे हैं। व्यापारियों ने कहा कि अगर इस पार्किंग के टेंडर को निरस्त नहीं किया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा। जिस तरीके से पार्किंग ठेकेदार के 10-15 लोगों ने दुकानों पर जाकर व्यापारियों को डराया धमकाया। इस प्रकार का गुंडाराज माहौल किसी भी हाल में नहीं होने देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *