डिजिटल साक्षरता चौपाल:वित्तीय व डिजिटल साक्षरता चौपाल में जानकारियां दी
बारां बोहत कस्बे में गुरुवार को बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक की ओर से वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि आरबीआई के एलडीओ जावेद खान थे।अध्यक्षता जिला क्षेत्रीय प्रबंधक एलएन शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि जिला प्रबंधक जीआर मेघवाल, सरपंच बाबूलाल चंदेल, सहायक प्रबंधक नयन शर्मा, शाखा प्रबंधक मानसिंह मीणा, प्रगतिशील किसान प्रेमशंकर गालव थे। इस दौरान एलडीओ जावेद खान ने रिजर्व बैंक की ओर से बैंकों व ग्राहकों के लिए बनाए गए वित्तीय कानूनों की जानकारी दी। जिला क्षेत्रीय प्रबंधक ने कृषि, कुटीर उद्योग, मुद्रा योजना, ऋण व जन-धन योजना के बारे में बताया।
वित्तीय साक्षरता सलाहकार राजेंद्र अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना आदि की जानकारी दी। इस दाैरान हिंगोनिया के मृतक चौथमल मेघवाल के पिता रामचरण मेघवाल व मृतक दिलकुश के पिता ग्यारसीराम को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति के तहत दो-दो लाख रुपए राशि के चैक सौपे गए। किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 31 लाख छी हजार रुपए के ऋण स्वीकृत किए गए। चौपाल में बैंक में जुड़े कर्मचारी, ग्राहक, किसान, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं आदि मौजूद थे। शाखा प्रबंधक मानसिंह मीणा ने धन्यवाद दिया।