एसडीएम ने गांव में की जनसुनवाई:अधिकारियों से कहा किसी पीड़ित को दफ्तर के चक्कर नहीं लगावाएं
बुहाना एसडीएम सुनील कुमार चौहान पचेरी कलां ग्राम पंचायत पहुंच कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने तुरन्त ही समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए। एसडीएम सुनील सिंह चौहान पचेरी कलां में जनसुनवाई के लिए पहुंचे थे। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे आम लोगों की सुनवाई करें, किसी भी व्यक्ति को किसी काम के लिए चक्कर नहीं लगवाएं।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले, सभी अधिकारियों की प्राथमिकता यही रहनी चाहिए। इस दौरान छात्र की स्कॉलर शिप की समस्या को लेकर एक महिला पहुंची। उसने अपनी बेटी को स्कॉलर शिप नहीं मिलने की बात कही। मौके पर एसडीएम ने बालिका स्कूल की प्रिंसिपल बुलाकर समस्या का निस्तारण किया। उन्होंने नरेगा में चल रहे कार्य को लेकर भी ग्राम सेवक से जानकारी ली।
इस दौरान तहसीलदार धर्मेंद्र झांदू, सरपंच सविता देवी, ग्राम सेवक मुकेश यादव, उप सरपंच धर्मपाल चौरा, गिरदावर कमलेश, पटवारी ओमवीर, सहायक विकास अधिकारी यादराम यादव, बिजली निगम से नवनीत, पीयूष डंडियां, सरपंच प्रतिनिधि गजेंद्र, पूर्व सरपंच ओम प्रकाश बोहरा, विवेक मान सहित ग्रामीण मौजूद थे।