अस्पताल का निरीक्षण:अधिकारी ने अस्पताल का निरीक्षण किया, मरीजों की व्यवस्थाओं को जांचा
टोंक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के नेशनल वायरल हेपिटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम की डिप्टी कमिश्नर डॉ. संध्या काबरा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। डॉ. संध्या काबरा ने जिला अस्पताल में ब्लड बैंक, सेंट्रल लैब, आईडीएसपी लैब, डायलिसिस यूनिट, आईसीटीसी सेंटर, मॉडल ट्रीटमेंट सेंटर आदि का निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने जिला सआदत अस्पताल के अधिकारियों से जांच बढ़ाने, हेपेटाइटिस के मरीजों को समय पर दवा उपलब्ध करवाने, एमआईएस सॉफ्टवेयर पर समय पर एंट्री कराने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ. अशोक कुमार यादव, डिप्टी सीएमएचओ डॉ. महबूब खान, पीएमओ डॉक्टर बीएल मीणा, डिप्टी कंट्रोलर डॉ. चेतन जैन, आरसीएचओ डॉ. गोपाल जांगिड़, डॉ. हिमांशु मित्तल, डॉ. राजीव यादव, डॉ. वसीम अंसारी मौजूद रहे।