विज्ञान संचार एवं विज्ञान साक्षरता पर कार्यशाला आज:विज्ञान संचार की कला सिखाने व विज्ञान साक्षरता बढ़ाने के लिए डाइट में शुरू होगा प्रशिक्षण
बाड़मेर शोधार्थियों एवं शिक्षकों को विज्ञान के विभिन्न विषयों पर लोकप्रिय विज्ञान संचार की कला सिखाने एवं देश में विज्ञान साक्षरता बढ़ाने के लिए शनिवार दोपहर 12 बजे से डाइट में तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित होगी। डेली साइंस न्यूज एंड फीचर्स फाॅर डिजिटल एंड प्रिंट वर्जन आफ कार्यशाला के आयोजन सचिव एवं डाइट के उप प्राचार्य डाॅ.एलएन.जोशी ने बताया कि कार्यशाला राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोण सोसायटी के सानिध्य में आयोजित की जा रही है। इसमें बाड़मेर के 30 शोधार्थी एवं शिक्षक प्रतिभागी भाग लेंगे।
इन्हें विज्ञान से जुड़े विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी दी जाएगी। तीन दिन के विभिन्न तकनीकी सत्राें में प्रशिक्षण देने के लिए कई वैज्ञानिकों एवं विज्ञान से जुड़े विशेषज्ञों को आमंत्रित किया गया है। कार्यशाला के अंतिम दिन सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। मिशन के संयोजक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के संपादक तरूण कुमार जैन ने बताया कि इस मुहिम के तहत प्रयास किया जा रहा है कि देशभर में अधिकाधिक विज्ञान संचारक तैयार किए जा सके। जिससे सरल एवं सहज भाषा में आमजन को विज्ञान की उपयोगी एवं प्रामाणिक जानकारी उपलब्ध हो सके।