निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर:जिला आयुर्वेद अस्पताल में कल से लगेगा दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर
बारां शहर के स्टेशन रोड़ स्थित जिला आयुर्वेद अस्पताल में दो दिवसीय निशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन सोमवार व मंगलवार को किया जाएगा। पीएमओ डॉ. राजेंद्र मीना ने बताया कि अस्पताल मे सोमवार को अग्निकर्म से दर्द निवारणार्थ चिकित्सा शिविर व मंगलवार को मस्सा, गुदचिर, भगंदर(फिस्टुला) एवं अन्य गुदा रोगों के रोगियों के लिए गुदा रोग चिकित्सा परामर्श शिविर का निशुल्क आयोजन किया जा रहा है।
पीएमओ डॉ. मीना ने बताया कि जिला आयुर्वेद चिकित्सालय बारां में सोमवार को अग्निकर्म चिकित्सा से घुटने के दर्द, साइटिका, कमर दर्द, गर्दन दर्द, कंधे का दर्द, एड्डी का दर्द, कोहनी का दर्द, वार्ट, पाद कंटक, कील, कोर्न आदि का उपचार एवं परामर्श निशुल्क प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही मंगलवार को गुदा रोगों की जांच कर उनका उपचार औषधि एवं क्षारसूत्र से किए जाने के लिए परामर्श दिया जाएगा। साथ ही क्षार सूत्र शल्य चिकित्सा के लिए चयन किए रोगियों का ऑपरेशन किया जाएगा। अग्निकर्म चिकित्सा शिविर एवं गुदा रोग चिकित्सा शिविर सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जाएगा।