Thu. Nov 14th, 2024

घोषणा:टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में खुलेंगे 12 इंग्लिश मीडियम स्कूल

टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में क्षेत्रीय विधायक ने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मुहैया करवाने के प्रयास रंग लाए है। क्षेत्रीय विधायक पृथ्वीराज मीना ने बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार के द्वारा हाल ही पेश किए गए बजट में टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र में 12 इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने की घोषणा की गई है। विधानसभा क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम स्कूल खोलने पर क्षेत्र के लोगों सीएम गहलोत व क्षेत्रीय विधायक का आभार प्रकट किया गया। टोडाभीम विधानसभा क्षेत्र के टोडाभीम उपखंड के गांव खेड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय सादबाबा, नांगल मॉडल के राजकीय माध्यमिक विद्यालय, नांगल शेरपुर के राजकीय उच्च प्राथमिक कोलियों का पुरा, धवान के गांव मोहनपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल, मुंडिया की राजकीय प्राथमिक स्कूल छाबड़ी पट्टी, गोरड़ा ग्राम पंचायत के गांव नांदकला के राजकीय विद्यालय में वहीं नादौती उपखंड के गांव पाल में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालियों की ढाणी, गुढ़ाचंद्रजी के राजकीय बालिका माध्यमिक स्कूल, गढ़खेड़ा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय, गढ़मोरा के राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल, कैमला के राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल, कस्बा शहर के राजकीय प्राथमिक स्कूल शांति नगर में संचालित किए जाएंगे। सहित दर्जनों गांवों में इंग्लिश मीडियम विद्यालय खोले जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *