रोडवेज ने 16 बसों का संचालन किया
उत्तराखंड रोडवेज परिवहन के लोहाघाट डिपो ने रविवार को यात्रियों की भारी संख्या को देखते हुए आठ रुट में 16 बस का संचालन किया। जिससे यात्रियों को काफी सुविधाएं मिली।
रोडवेज के एजीएम नरेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि रविवार को रोडवेज की 16 बसों का संचालन किया गया। इसमें दिल्ली के लिए पांच, गुरूग्राम एक, देहरादून चार, बरेली दो, काशीपुर एक, ऋषिकेश एक, नैनीताल एक, हल्द्वानी के लिए एक बस का संचालन किया गया। उन्होंने बताया कि यात्रियों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा गया है। भीड़ बढ़ने पर और बसों का संचालन किया जाएगा। शनिवार को दिल्ली और देहरादून के लिए मात्र दो बसों का संचालन होने से यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ी थी। एजीएम ने बताया कि अब लगातार रूटीन के हिसाब से सभी रूटों पर बसों का संचालन किया जाएगा।