गोदारों का बास में उप स्वास्थ्य केंद्र की घोषणा:ग्रामीणों ने किया मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का अभिनंदन,क्षेत्र का विकास कराना प्रथम उद्देश्य
उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिंगनोर स्थित गोदारों का बास में रविवार को ग्रामीणों ने सैनिक कल्याण पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा का अभिनंदन किया। इस मौके पर मंत्री गुढ़ा ने गोदारों का बास में उप स्वास्थ्य केंद्र खुलवाने का आश्वासन दिया। बता दे कि मंत्री बनने के बाद पहली बार गोदारों का बास गए मंत्री गुढ़ा को ग्रामीणों ने माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया। रामकरण गोदारा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह के दौरान मंत्री गुढ़ा ने कहा कि जनता जनप्रतिनिधि की जनक होती है। जनप्रतिनिधि का चुनाव जनता करती है, इसलिए जनप्रतिनिधि के लिए जनता मां बाप होती है।
मंत्री गुढ़ा ने कहा कि एक बार संयोग से हार-जीत हो सकती है। लेकिन बिना विकास करवाए बार-बार चुनाव जीतना संभव नहीं है। साथ ही बिना किसी राजनीतिक, धार्मिक व जातिगत भेदभाव के पूरे क्षेत्र का ठीक तरह से विकास करवाना मेरा प्रथम उद्देश्य है। स्वास्थ्य के लिए प्रबंध करना मेरी प्राथमिकता है, इसलिए ग्रामीणों की स्वास्थ्य सेवा के लिए सबसे पहले उप स्वास्थ्य केंद्र खुलवाया जाएगा। जिसके बाद ग्रामीणों ने मंत्री गुढ़ा का आभार जताया। इस मौके पर देवकरण गोदारा, एडवोकेट विरेंद्र वर्मा, गोपाल गोदारा, पितराम मीणा, सुरेंद्र धाबाई, बिड़दाराम मेघवाल, शीशराम गोदारा, स्वार्थमल देवठिया, संतलाल, विकास नेहरा, प्रदीप गोदारा, बृजलाल, सुनिल सर्वा, मनोहरलाल शर्मा, धूड़ाराम गुर्जर आदि मौजूद रहे।