विश्व जल दिवस के अवसर पर विभिन्न संस्थाओं ने कार्यक्रम आयोजित कर जल के संरक्षण का संकल्प लिया। मंगलवार को बुरांस सामाजिक सांस्कृतिक संस्था की ओर से बाल भारती पब्लिक स्कूल मोटाढांक में जल संरक्षण के विषय पर स्लोगन लेखन और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने छात्र-छात्राओं को जल संरक्षण के सामान्य उपायों की जानकारी दी। बुरांस संस्था के निदेशक मदन मोहन भारद्वाज ने कहा की जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती है।
इस अवसर पर आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता मे सिमरन बिष्ट ने प्रथम, किरन ने द्वितीय, सौरभ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में गौरव कुमार प्रथम, साक्षी पटवाल द्वितीय, सृजन भट्ट तृतीय रहे। कार्यक्रम में संस्था की अध्यक्ष सरोज भारद्वाज, उपाध्यक्ष ललिता प्रसाद कोटनाला, सचिव धर्मराज ज्ञानी और प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया।
जनता इंटर कॉलेज सुरखेत की एनएसएस इकाई के स्वयंसेवियों ने पानी की टंकी और नालियों की सफाई करके जल को संरक्षित व स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प लिया। इस मौके पर एनएसएस समन्वयक पुष्कर सिंह नेगी, प्रियांशु पांथरी, प्रभात रमोला, सूरज, नीरज, साहिल, रचित, दीपा, पूजा, ज्योति, खुशबू, मानसी, मनीषा, प्रीति, निशा, रितिका, सोनाली आदि मौजूद थे। किंगडम ऑफ हेवेन चाइल्ड केयर संस्था शिवपुर की ओर से आयोजित कार्यक्रम में लोगों को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया गया। संस्था अध्यक्ष नवीन मैसी के नेतृत्व में संस्था सदस्यों ने घर-घर जाकर लोगों को जल का महत्व समझाया।