जल जीवन का आधार:राउमावि शेरपुर खिलचीपुर में कार्यशाला, विद्यार्थियों को बताया जल का महत्व
सवाई माधोपुर विश्व जल दिवस के अवसर पर राउमावि शेरपुर खिलचीपुर में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें विद्यार्थियों को जल जीवन का आधार है, जल है तो कल है, बिन पानी सब सून आदि उक्तियों को अपने जीवन में चरितार्थ करते हुए जल की महत्ता, उपादेयता, परिरक्षण तथा संरक्षण के लिए जागरुक किया गया। इस अवसर पर मदनमोहन मित्तल, संजय जैन, नरेश कोली व्याख्याता द्वारा जल का संरक्षण के अपने अनुभव शेयर करते हुए विद्यार्थियों को संबोधित किया।
इको क्लब प्रभारी जुगराज बैरवा ने जल की बूंद-बूंद बचाने के साथ अपने घरों के आपपास एकत्रित जल के लिए सोखता गड्ढ़ा बनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर मधु मीना, ममता मीना व्याख्याता, विनोद बंसल, दीपिका वरिष्ठ शिक्षक, हरिप्रसाद चक्रधारी, बृजलाल मीना, गिरधारी द्विवेदी आदि मौजूद रहे।