Fri. Nov 8th, 2024

सौगातें:महवा विधानसभा क्षेत्र को मिली 11 सौगातें, विधायक ने कहा- जनता को मिलेगा फायदा

दौसा विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट भाषण और उसके बाद बजट रिप्लाई में दी गई सौगात को लेकर विधायक ओमप्रकाश हुड़ला ने मुख्यमंत्री गहलोत का आभार जताया। वहीं विधानसभा क्षेत्र को मिली सौगातों को लेकर विधायक का उकरूद स्थित उनके निवास पर लोगों ने स्वागत किया। विधायक ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के लिए बजट ऐतिहासिक और खुशहाली लाने वाला रहा। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लिए 11 कार्य स्वीकृत किए। मंडावर के लोगों की जायज मांग कस्बे को पंचायत समिति बनाने की थी।

सरकार ने हमारी भावनाओं को समझा और मंडावर को पंचायत समिति बनाने की बजट रिप्लाई में घोषणा की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काे अब उपजिला अस्पताल में क्रमोन्नत कर दिया गया है। हुड़ला और हिंगोटा में भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से ग्रामीण मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी। बैजुपाड़ा पंचायत समिति में भी ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सीडीपीओ कार्यालय खुलने से महिला बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग की बेहतर माॅनिटरिंग हो सकेगी। पुलिस थाना और बिजली निगम का सहायक अभियंता कार्यालय खुलने से लोगों को कानून व्यवस्था और बिजली संबंधित समस्याओं के लिए अन्यत्र नहीं जाना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि मंडावर और सलेमपुर थाना को भी मुख्यमंत्री ने सीआई स्तर के थाने में क्रमोन्नत कर दिया है। इससे कानून व्यवस्था बनाने में मदद मिलेगी। फल विक्रेताओं और किसानों को मंडावर रोड स्थित मंडी का यार्ड छोटा होने के कारण उन्हें फसल बिक्री में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सब्जी मंडी के लिए भी उपयुक्त स्थान नहीं होने के कारण सब्जी विक्रेताओं काे परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए साल 2020 में सब्जी मंडी के लिए और कृषि मंडी के लिए भूमि भी आवंटित हो चुकी थी और अब बजट घोषणा से इस कार्य ने मूर्त रूप ले लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *