मुहिम रंग लाई तो आयुष चिकित्सा से सेहत संवारेंगे पर्यटक
पौड़ी : सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ तो आने वाले दिनों में पर्यटक आवास गृहों में आने वाले पर्यटकों को योग के साथ ही पंचकर्म चिकित्सा पद्धति का लाभ भी मिल सकेगा। इसके लिए जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग की ओर से जनपद में चयनित पर्यटक आवास गृह में आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव बनाकर निदेशालय भेजा गया है। अब गेंद जीएमवीएन प्रबंध निदेशालय के पाले में हैं। मुहिम रंग लाती है तो यह पहल एक तरफ से आर्थिकी बढ़ाने में भी मददगार साबित हो सकती है।
बीते वर्ष नवंबर माह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जीएमवीएन के पर्यटक आवास गृहों में आयुष वेलनेस सेंटर खोले जाने की घोषणा की गई थी। इस संबंध में निदेशालय आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं की ओर से जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग पौड़ी को भी शासन के निर्णय का हवाला देते हुए प्रस्ताव बनाकर निदेशालय को भेजने के निर्देश दिए गए। शासन के निर्देश के क्रम में जिला आयुर्वेदिक विभाग की ओर से जनपद में कुछ पर्यटक आवास गृहों का चयन किया गया। विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दिनेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि पौड़ी जनपद में संचालित पर्यटक आवास गृहों में आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाने को लेकर प्रस्ताव बनाकर निदेशालय को भेज दिया गया है। फिलवक्त योजना कारगर भी है और आयुष चिकित्सा के लिहाज से उपयोगी भी। आर्थिकी बढ़ाने में भी होगी मददगार
सरकार की मंशा स्वास्थ्य, पर्यटन के जरिए भी राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने की योजना है। पर्यटक आवास गृहों में पर्यटकों की आमद को देखते हुए उन्हें आयुष चिकित्सा पद्धति का लाभ देकर इस योजना को अमली जामा पहनाया जा सकता है। उपचार से मिलने वाली धनराशि सरकार को मुहैया होगी। प्रत्येक वेलनेस सेंटर के लिए चार कक्षों की जरूरत
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी विभाग के मुताबिक जनपद के जिन पर्यटक आवास गृह में आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव तैयार किया गया है। उसके लिए पर्यटक आवास गृह में चार कक्षों की जरूरत होगी। जिसमें सामग्री रखने के अलावा स्टाफ कक्ष, योग व पंचकर्म चिकित्सा के लिए प्रयोग में लाए जाएंगे। इन पर्यटक आवास गृह का किया है चयन
पर्यटक आवास गृह पौड़ी
पर्यटक आवास गृह श्रीनगर
पर्यटक आवास गृह श्रीकोट
पर्यटक आवास गृह लैंसडौन
पर्यटक आवास गृह खिर्सू
पर्यटक आवास गृह कण्वाश्रम, कोटद्वार निदेशालय से जनपद के पर्यटक आवास गृहों में आयुष वेलनेस सेंटर स्थापित किए जाने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश मिले थे। प्रस्ताव बनाकर निदेशालय को भेज दिया गया है। अब जैसे दिशा निर्देश मिलेंगे, उस पर कार्य किया जाएगा। विभाग की ओर से वेलनेस सेंटरों के लिए चिकित्सकों की सूची भी तैयार कर दी गई है।
आरपी नौटियाल, जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी पौड़ी गढ़वाल फोटो- 24पीएयूपी-1