सम्मान समारोह:बिलौंची स्कूल में भामाशाह सम्मान समारोह में विद्यार्थियों को वितरण की शिक्षण सामग्री
चौमू कस्बे के मुख्य बस स्टैंड के नजदीक स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय में शनिवार को भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संस्कृत शिक्षा संभागीय सहायक निदेशक मुरारी लाल राव, भामाशाह जितेंद्र विजय गुप्ता, विशिष्ट अतिथि बिलौंची के पूर्व उप सरपंच व एसएमसी अध्यक्ष ज्ञानचंद डोडवाडिया, दुर्गा प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ. महेश कुमार दोतोलिया, अति विशिष्ट अतिथि प्रकाश गुर्जर, रामधन गुर्जर खेरवाड़ी, विनोद योगी रहे मंच की अध्यक्षता राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक सोहनलाल दोतोलिया द्वारा की गई भामाशाहों द्वारा छात्र -छात्राओं को पढ़ाई में उपयोग की जाने वाली शिक्षण सामग्री कॉपी, पेंसिल, पेन, छोटे बच्चों के लिए बैठने की कुर्सी दी व भोजन व्यवस्था की गई।
प्रधानाध्यापक सांवरमल जाट द्वारा आगंतुक अतिथियों भामाशाहों का पुष्पमाला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही स्कूल विकास में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान शिक्षक कालूराम सराधना, राम नरेश शर्मा, बाबूलाल जाट, राजेंद्र खटीक, राम कुंमार शर्मा, शिक्षिका पुष्पा गुप्ता, चंदा जाट, ंसहित अनेक लोग मौजूद रहे।