नौ महीने पहले यूरोपीय चैंपियनशिप का मैच खेलते हुए जिस पार्केन स्टेडियम में दिल का दौरा पड़ने से डेनमार्क के खिलाड़ी क्रिस्टियन एरिक्सन गिर पड़े थे, उसी मैदान में मंगलवार रात दर्शकों के अपार समर्थन के बीच एरिक्सन ने वापसी पर गोल दागा। 290 दिन बाद एरिक्सन के उस मैदान पर वापसी करते वक्त दर्शकों में खासा उत्साह नजर आया। इस शानदार मैच में डेनमार्क ने सर्बिया पर 3-0 से जीत हासिल की। मैच में जीत के दौरान सबसे यादगार और भावुक पल तब आया, जब 58वें मिनट में एरिक्सन ने दाएं पैर से करारा शॉट लगाकर टीम के लिए गोल किया और वह अपने घुटनों के बल फिसलकर दर्शकों के साथ जश्न मनाने लगे।