आइआइटी रुड़की में दो साल बाद शुरू हुई आफलाइन कक्षाएं
रुड़की: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) रुड़की में दो साल बाद छात्र-छात्राओं ने कक्षाओं में बैठकर पढ़ाई की। दरअसल, कोरोना महामारी के कारण संस्थान में पहले आनलाइन और फिर हाईब्रिड मोड पर कक्षाएं संचालित की जा रही थी। उधर, छात्रों के आने से कैंपस की रौनक बढ़ गई है।
आइआइटी रुड़की में सोमवार से आफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई। आफलाइन कक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षक भी उत्साहित दिखे। देश में कोविड-19 की पहली लहर के दौरान 2020 की शुरुआत में संस्थान ने आफलाइन कक्षाएं स्थगित कर दी थी। वहीं 24 मार्च 2020 से आफलाइन कक्षाओं को पूर्णतया बंद कर दिया था। हालांकि कोरोना के मामलों में कमी आने पर पिछले कुछ समय से संस्थान ने हाईब्रिड मोड पर कक्षाएं संचालित करनी शुरू कर दी थी।
आइआइटी रुड़की के डीन आफ स्टूडेंट वेलफेयर प्रोफेसर एमके बरुआ ने बताया कि सोमवार से संस्थान में आफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं। अधिकांश विद्यार्थी कैंपस में आ गए हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान के छात्रों की कुल संख्या 8,200 है
रफ्तार पड़ी धीमी तो धीरे-धीरे हटाई पाबंदियां: कोविड-19 की तीसरी लहर देशभर में धीमी पड़ने पर बीते दिनों संस्थान ने कई पाबंदियां हटा दी थी। पहले संस्थान ने बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों को छोड़कर अन्य विद्यार्थियों, एमटेक और पीएचडी के विद्यार्थी, जिन्होंने कोरोना से सुरक्षा के लिए दोनों डोज लगा ली थी और उन्हें दूसरी डोज लगाए हुए 15 दिन का समय हो गया था उन्हें कैंपस में आने की अनुमति दे दी थी। कोरोना के मामलों में और कमी आने पर 21 मार्च से बीटेक प्रथम वर्ष के छात्रों को भी कैंपस में आने की इजाजत दे दी गई थी।