लीग-1 मुकाबले में मेसी, नेमार और एमबापे ने दिलाई पीएसजी को जीत, लोरिएंट को 5-1 से हराया
पेरिस, स्टार स्ट्राइकर काइलियन एमबापे और नेमार के दो-दो गोल तथा लियोन मेसी के एक गोल की मदद से पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने लीग-1 मुकाबले में लोरिएंट को 5-1 से करारी शिकस्त देकर फ्रांसीसी फुटबाल लीग में रिकार्ड 10वां खिताब जीतने की अपनी उम्मीदों को मजबूती दी।
नेमार ने एमबापे की मदद से 12वें मिनट में पीएसजी की तरफ से पहला गोल किया और टीम को बढ़त दिलाई। एमबापे ने इस बीच 28वें मिनट में इद्रियास गुए के पास पर गोल कर टीम की बढ़त दोगुना कर दीे। हालांकि, दूसरे हाफ में लोरिएंट के लिए टेरेम मोफी ने 56वें मिनट में बाक्स के सेंटर से शाट मारा जो गोल पोस्ट को पार कर गया। लेकिन पीएसजी की ओर से एमबापे ने फिर अक्राफ हाकिमी के पास पर 67वें मिनट में अपना दूसरा गोल किया। फिर मेसी ने एमबापे के पास पर 73वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया। नेमार ने इसके बाद एमबापे की मदद से 90वें मिनट में अपना दूसरा और टीम का पांचवां गोल कर मुकाबले को एकतरफा बना दिया।
इंटर मिलान ने जुवेंटस को हराया
मिलान, इंटर मिलान ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी जुवेंटस को 1-0 से हराकर पिछले मैचों के अपने खराब प्रदर्शन पर विराम लगाने के साथ इटालियन लीग सीरी-ए का खिताब जीतने की अपनी संभावनाओं को भी मजबूत कर दिया।
इंटर मिलान के लिए हाकेन कालहनोलु ने पहले हाफ के इंजुरी टाइम में पेनाल्टी को गोल में बदला जो अंत में निर्णायक साबित हुआ। इस जीत से मौजूदा चैंपियन इंटर मिलान शीर्ष पर काबिज एसी मिलान और नापोली से केवल तीन अंक पीछे रह गया है। इंटर मिलान ने लीग में पिछले सात मैचों में केवल एक जीत दर्ज की थी। नापोली ने एक अन्य मैच में अटलांटा को 3-1 से हराया।
दूसरे स्थान पर पहुंचा बार्सिलोना
मैड्रिड, बार्सिलोना ने सेविया को 1-0 से हराकर स्पेनिश लीग ला लीगा में दूसरा स्थान हासिल किया।बार्सिलोना की टीम जावी हर्नानडेज के कोच बनने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रही है। वह इस सत्र में पहली बार दूसरे स्थान पर पहुंची है। बार्सिलोना के लिए पैड्री गोंजालेज ने 72वें मिनट में गोल किया जो निर्णायक साबित हुआ। इस जीत के बावजूद बार्सिलोना शीर्ष पर काबिज रीयल मैड्रिड से 12 अंक पीछे है। अन्य मैचों में रीयल बेटिस ने ओसासुना को 4-1 से और एथलेटिक बिलबाओ ने एल्च को 2-1 से हराया।