बैंगलोर के इन खिलाड़ियों पर होगी रायल्स के जीत की हैट्रिक रोकने की जिम्मेदारी
नए कप्तान के नेतृत्व में बैंगलोर के लिए यह सीजन मिला-जुला रहा है। पहले मैच में जहां उसे 200 से ज्यादा का स्कोर करने के बाद भी हार का सामना करना पड़ा था वहीं दूसरे मैच में टीम ने कोलकाता को हराकर वापसी की थी। टीम जब राजस्थान के खिलाफ मैच में वानखेड़े के मैदान पर उतरेगी तो उसके सामने राजस्थान के बल्लेबाजों को रोकने की बड़ी चुनौती होगी। राजस्थान का टाप आर्डर जबरदस्त फार्म में है। खासतौर से जोस बटलर ने पिछले मैच में मुंबई की स्ट्रोंग गेंदबाजी के सामने सीजन का पहला शतक लगाया था
आरसीबी के लिए चिंता की बात ये है कि पिछले मैच में टीम का टाप आर्डर केकेआर के सामने बिखर गया था। पहले मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले फाफ दूसरे मैच में केवल 5 रन ही बना पाए थे जबिक कोहली के बल्ले से भी रन नहीं निकले थे।
आरसीबी की ओपनिंग जोड़ी– अनुज रावत और फाफ के रूप टीम के पास ओपनिंग विकल्प है जो पिछले मैच में नहीं चली थी। अच्छी शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी कप्तान के कंधों पर होगी जैसा उन्होंने पहले मैच में किया था जबकि अनुज के ऊपर भी अपने सेलेक्शन को सही साबित करने की चुनौती होगी
आरसीबी का मध्यक्रम– मध्यक्रम की बात करें तो टीम के पास विराट कोहली मौजूद हैं। उनके अलावा डेविड विली, शेरफेन रदरफोर्ड और शाहबाज अहमद हैं। पिछले मैच में अहमद ने अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित किया था। फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक अच्छा काम कर रहे हैं। टीम को हसरंगा से भी बल्लेबाजी में योगदान की उम्मीद होगी।
गेंदबाजी में आरसीबी– टीम के पास हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और डेविड विली के रूप में तेज गेंदबाजी का विकल्प है तो वहीं वानिंदू हसरंगा ने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी और टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। युवा गेंदबाज आकाशदीप ने भी गेंदबाजी से मैनेजमेंट का भरोसा जीता है।
रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद, वानिंदू हसरंगा, डेविड विली, हर्षल पटेल, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज