विज्ञान महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के सीनेट हॉल में दो दिवसीय विज्ञान महोत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि के पूर्व अधिष्ठाता छात्र प्रो. पीएस राणा और डीन प्रो. आरसी डिमरी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
महोत्सव में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में वरुण पांडेय ने प्रथम, सोनाली नेगी ने द्वितीय, प्रतीक्षा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मोबाइल फोटोग्राफी में गौरव प्रथम, आयुषी द्वितीय एवं हिम्मत तृतीय रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में हिमांशी नौटियाल ने प्रथम, मानसी ने द्वितीय और सपना ने तृतीय स्थान पाया। क्विज प्रतियोगिता प्रथम त्रिभुवन नेगी, द्वितीय सूरज रावत तथा तृतीय स्मृति व सौरभ रहे। स्टोरी राइटिंग में प्रथम आशीष, द्वितीय श्रेया, तृतीय अंकुल रहे। कार्यक्रम का संचालन क्षितिज चतुर्वेदी व प्रीति बलोदी ने किया गया। समारोह में पत्रकारिता विभाग के राजेन्द्र नेगी, ज्योति नैनवाल, आशु नेगी, अभिषेक सेमवाल, महिमा और हरेंद्र कुमार को सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। गढ़वाल विवि के पूर्व विवि प्रतिनिधि अंकित उछोली ने बताया कि कार्यक्रम में साइंस क्लब व टीम ग्राहम के सदस्य अंकित उछोली, समरवीर रावत, तुषार नेगी, वीरेंद्र वर्मा, गिरीश रावत आदि ने सहयोग दिया।