25 वीं नेशनल सीनियर फेडरेशन कप में उत्तराखंड ने जीता एक रजत और एक ब्रांज
कालीकट में 2 से 6 अप्रैल तक चली 25वीं नेशनल सीनियर फेडरेशन कप एथलेटिक्स प्रतियोगिता में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने एक रजत व एक ब्रांज मैडल जीता है।
पौड़ी गढ़वाल की अंकिता ध्यानी ने 1500 मी में 4:16.07 के अपने सर्वश्रेष्ठ टाइमिंग के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें रजत पदक प्रदान किया गया। हरिद्वार के अनु कुमार ने 800 मी में 1:47.80 के अपने बेस्ट टाइमिंग के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। उन्हें कांस्य पदक प्रदान किया गया। अंकिता ने अपने दूसरे इवेंट 5000 मीटर रेस में 16:13.54 की अपनी बेस्ट टाइमिंग के साथ छठा स्थान प्राप्त किया। दोनों खिलाड़ियों व उनके कोच महेशी व मनोज शर्मा ने बताया कि दोनों धावकों का एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में लगातार अच्छा प्रदर्शन आ रहा है। हालांकि उत्तराखंड के ही मान सिंह 10 हजार मीटर की प्रतियोगिता में महज 3 सेकंड के अंतर से तीसरे स्थान से चूक गए। 5000 मीटर रेस में उत्तराखंड के राकेश मंडल छठे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में उत्तराखंड के बाकी खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन सचिव केजेएस कलसी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है