सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने बनाई कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह
दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली और भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का कोरिया ओपन में जीत का सिलसिला लगातार जारी है। सिंधु ने क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। तीसरी वरीयता प्राप्त सिंधु ने क्वार्टर फाइनल मैच में थाइलैंड की खिलाड़ी बुसानन ओंगबामरुंगफान को सीधे गेमों में हरा दिया। हालांकि सिंधु इस मैच के पहले गेम में एक वक्त 2-5 से पीछे चल रही थीं लेकिन इसके बाद सिंधु अपने रंग में आईं और लगातार 4 प्वाइंट हासिल कर 6-5 से लीड ले लिया। वर्ल्ड नंबर 7 ने उसके बाद पीछे मुड़कर नहीं देखा और पहले गेम को 21-10 से अपने पक्ष में कर लिया
हालांकि दूसरे गेम में सिंधु ने शुरुआत से ही लीड बरकरार रखी और अपने विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का कोई भी मौका नहीं दिया और 21-16 से गेम अपने नाम कर 2-0 से मैच जीत लिया। इस मैच में जीत के लिए सिंधु को 43 मिनट का वक्त लगा। सेमीफाइनल में सिंधु का सामना कोरिया की खिलाड़ी और दूसरी वरीयता प्राप्त सियोंग और जापान की कावाकामी के बीच मैच के विजेता से होगी। सिंधु ने हाल ही में स्विस ओपन का खिताब जीता है और उनके हौंसले बुलंद हैं।
मेंस सिंगल्स में श्रीकांत सेमीफाइनल में- मेंस सिंगल्स में भारत के किदांबी श्रीकांत ने भी कोरिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। क्वार्टर फाइनल मैच में श्रीकांत ने दक्षिण कोरिया के खिलाड़ी सोन वान्हो को हराया। श्रीकांत ने इस मैच को 21-12 18-21 21-12 के स्कोरलाइन से जीता। इससे पहले प्री-क्वार्टर फाइनल में उन्होंने मिशा जिल्बरमान को 21-18, 21-16 से हराया था।
मेंस सिंगल्स में भारत के उभरते हुए सितारे लक्ष्य सेन को कोरिया ओपन के दूसरे राउंड में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे राउंड के मैच में उन्हें इंडोनेशिया के खिलाड़ी शेसार हिरेन रुस्तावितो से 22-20 और 21-9 से हार का सामना करना पड़ा था।