उपभोक्ता नहीं चुका रहे पानी का बिल, सरकार ने एमनेस्टी योजना 30 जून तक बढ़ा
झालावाड़ लंबे समय से पानी का बिल नहीं चुकाने वाले उपभोक्ताओं के लिए जलदाय विभाग ने एमनेस्टी स्कीम शुरू की थी। इसमें बकाया बिल जमा कराने वालों को ब्याज और पेनल्टी में छूट दी गई है। झालावाड़ शहर में पानी के बिल के विभाग के 7 करोड़ रुपए लंबे समय से बकाया चल रहे हैं। स्कीम के बावजूद सिर्फ 14 लाख रुपए की वसूली हो पाई है।
विभाग ने बताया कि झालावाड़ शहर में करीब 12 हजार जलदाय उपभोक्ताओं के कनेक्शन हैं। इसमें से करीब 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं पर लंबे समय से करीब 7 करोड़ रुपए बकाया चल रहा है। इनसे वसूली के लिए राज्य सरकार ने 31 मार्च तक एमनेस्टी योजना शुरू की थी। इस योजना में ब्याज व पेनल्टी में छूट दी गई थी, लेकिन इसके बावजूद भी विभाग 31 मार्च तक सिर्फ 14 लाख रुपए ही वसूल पाया। इस कारण सरकार ने छूट की अवधि एक बार फिर से बढ़ाते हुए 30 जून कर दी है ताकि 7 करोड़ रुपए की शत प्रतिशत राशि वसूल हो सके।
लोगों को योजना की जानकारी नहीं
जलदाय विभाग ने एमनेस्टी योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार नहीं किया। इसके कारण कई उपभोक्ताओं को इसकी जानकारी नहीं है। इस कारण कम वसूली हुई है। ऐसे में बकाया राशि को वसूलने के लिए सरकार ने छूट की अवधि फिर बढ़ाई है। इस मामले में जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता जीवनधर राठौर ने बताया कि वसूली को लेकर एक बार फिर से उच्चाधिकारियों के निर्देश मिले हैं। इसको लेकर सरकार ने स्कीम की अवधि 30 जून की है।