अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई की जाए:एडीएम बोले-सोनोग्राफी सेंटरों का नियमित निरीक्षण करें
चूरू कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक एडीएम लोकेश गौत्तम के सानिध्य में हुई। बैठक में एडीएम ने कहा कि अधिकारी जले में संचालित सोनोग्राफी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करें तथा अनियमितताएं पाए जाने पर पीसीपीएनडीटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जाए। शत-प्रतिशत संस्थागत प्रसव के लिए स्वास्थ्य विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग को समन्वित प्रयास करने चाहिए।
सीएमएचओ से कहा कि विभिन्न जागरुकता गतिविधियों और सुविधाओं के बाद भी बड़ी संख्या में घरों में प्रसव होना चिंताजनक है। हमारी कोशिश यह रहनी चाहिए कि शत-प्रतिशत प्रसव संस्थागत हों। सीईओ रामनिवास जाट ने कहा कि घरेलू हिंसा को लेकर अधिक जागरुकता की जरूरत है। इसे लेकर सेमीनार, परिचर्चा आयोजित की जानी चाहिए। एडवोकेट रूपा मजूमदार ने कहा कि किसी भी महिला अपराध में प्रकरण में पीड़ितों के साथ संवेदनशीलता का बर्ताव होना चाहिए। महिला अधिकारिता विभाग सहायक निदेशक संजय कुमार ने विभिन्न सूत्रों में अर्जित प्रगति के बारे में बताया।
इस दौरान जिला स्तरीय महिला समाधान समिति व सखी केंद्र प्रबंधन समिति की भी बैठक हुई। बैठक एएसपी देवानंद, सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा, आईसीडीएस डीडी नरेंद्र सिंह, सहायक निदेशक जनसंपर्क कुमार अजय, एडीईओ योगेश्वर शर्मा, एडवोकेट संजय भाटी, परियोजना अधिकारी जयप्रकाश, सुपरवाइजर कृष्णा, काउंसलर सुप्यार कंवर आदि उपस्थित थे।